महात्मा गाँधी से जुड़े रोचक तथ्य ! 21 Intresting facts about Mahatma Gandhi

Intresting facts about Mahatma Gandhi: हम अपने इस आर्टिकल मे गांधी जी जुड़े कुछ रोचक तथ्यों का संग्रह लेकर आए है। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हमारे देश को अंग्रेजो से आजाद कराया। सत्य और अहिंसा को अपना हथियार बनाकर अंग्रेजो के विरूद्ध लड़ाई लड़ी। इनके विचार हमेशा लोगो को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

महात्मा गाँधी रोचक तथ्य 

गाँधी जी को राष्ट्रपिता की उपाधि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी।

गांधी जी का जन्म 02 Oct 1969 को शनिवार के दिन हुआ था, जबकि भारत को शुक्रवार को स्वतंत्रता मिली और जिस दिन गांधी जी की हत्या हुई थी वह भी शुक्रवार का ही दिन था।

गाँधी जी गाय या भैंस का नहीं बल्कि बकरी का दूध पीते थे।

1931 में महात्मा गांधी ने पहली बार रेडियो पर अपना भाषण दिया था। उनके पहले शब्द थे “क्या मुझे इस माइक्रोफोन के अंदर बोलना पड़ेगा”

Intresting facts about Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी ने 4 महाद्वीपों में और 12 देशों में नागरिक अधिकारों के लिए आंदोलन किया था।

भारत के नोटों पर गाँधी जी का चित्र 1996 से छापने का चलन शुरू हुआ।

You Can Check This: My Experiments With Truth Mahatma Gandhi Hindi

एक बार साउथ अफ्रीका में प्रथम दर्जे में रेल यात्रा करने के दौरान एक अंग्रेज ने नस्ल भेद के कारण उन्हें ट्रेन से धक्के मार कर निकाल दिया, जबकि उनके पास सही टिकट मौजूद था।

अपनी आत्मकथा में महात्मा गांधी ने लिखा है कि वे बचपन में बहुत शर्मीले थे और स्कूल से भाग जाया करते थे। दूसरों से बात करने में उन्हें बहुत झिझक होती थी।

Intresting facts about Mahatma Gandhi

जिस दिन भारत आजादी का जश्न मना रहा था उस दिन महात्मा गांधी वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि उस दिन उनका उपवास था।

यह भी पढ़ें -:

गाँधी जी समय के बहुत पाबंद थे, इसीलिए वह अपनी डॉलर घड़ी हमेशा पास रखते थे किन्तु 30 जनवरी 1948 को जिस दिन उनकी हत्या हुई थी, वह प्रार्थना के लिए मीटिंग की वजह से 10 मिनट लेट हो गए थे।

Intresting facts about Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी प्रतिदिन 18 किलोमीटर पैदल चलते थे यह उनके जीवनकाल में दुनिया के 2 चक्कर लगाने के बराबर है।

दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी को फर्स्ट क्लास का टिकट होने के बावजूद ट्रेन से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वे अश्वेत व्यक्ति थे।

You Can Check This: सत्य के सथ मेरे प्रयोग

टाइम मैगजीन ने वर्ष 1930 के गाँधी जी को  “Man of the year” चुना था।

गाँधी जी ने लंदन से वकालत की डिग्री प्राप्त की थी और लंम्बे समय तक वकालत की किन्तु वह अपनी सदैव सत्य बोलने के कर वकालत में सफल नही हुए।

Intresting facts about Mahatma Gandhi

30 जनवरी, 1948 को दिल्ली स्थित बिड़ला हाउस में शाम 5 बजकर 17 मिनट पर जब उन्हें नाथू राम गोडसे ने गोली मारी गई थी. तब उनके आखरी शब्द थे – ‘हे राम

गाँधी जी को बार-बार फोटो खिचवाना पसंद नहीं था, लेकिन उस समय वही ऐसे लीडर थे जिनकी फोटो हर फोटोग्राफर खींचने को बेताब रहता था।

गाँधी जी की आत्मकथा का नाम है “सत्य के प्रयोग”। इस पुस्तक को 20वीं सदी की 100 सबसे आध्यात्मिक किताबों में जगह दी गई है, यह किताब लगभग हर भाषा में छप चुकी है लेकिन मूल रूप में गाँधी जी ने इसे गुजराती में लिखा था।

Intresting facts about Mahatma Gandhi

You Can Check This: India After Gandhi (Hindi)/भारत गांधी के बाद

गाँधी जी ने कभी भी हवाई जहाज में सफर नही किया।

उन्होने भारत और South Africa में एक संपादक के तौर पर हरीजन, Indian Opinion और युवा भारत (Young India) सहित कई समाचार पत्रो का हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में संपादन किया है।

महात्मा गाँधी  हेमशा दूसरों की मदद करने को तत्पर रहते थे, यह हमे एक घटना से पता चलता है जब एक बार वह ट्रेन में थे तो ट्रेन जैसे ही चली उनका एक जूता नीचे पटरी पर गिर गया तो उन्होंने फ़ौरन अपना दूसरा जूता निकाला और उसके पास फेंक दिया ताकि वह जोड़ा जिसे मिले उस के काम आ सके।

गाँधी जी 1931 मे इंग्लैंड में थे तो उन्होंने रेडीयो प्रसारण द्वारा अमरीकी वासियों को संदेश दिया था। Americans ने सबसे पहले जो उनके शब्द सुने, वह थे, “Do i have to speak into this thing?” ( क्या मुझे इस चीज में बोलना है?

यह भी पढ़ें -:

Leave a Comment