Skip to content

Kabeer Ke Dohe with Meaning! संत कबीर के दोहे

Kabeer Ke Dohe

Kabeer Ke Dohe : इस आर्टिकल में हम आप के लिए संत कबीरदास जी के कुछ दोहों का संग्रह लेकर आये हैं। कबीर दास हिंदी भाषा के भक्ति काल में निर्गुण धारा के कवि थे, कबीर अपने दोहे के कारण हिंदी के इतिहास में मशहूर और प्रसिद्द हैं। कबीर के दोहे सरलता के लिए जाने जाते हैं. यह दोहे इतने सरल हैं की आम जन भी इनका अर्थ आसानी से समझ आता हैं।

संत कबीर के दोहे और उनके अर्थ, Kabir Ke Dohe in Hindi, कबीर दास के दोहे, Kabir Ke Dohe With Meaning in Hindi, कबीर के दोहे -कबीर दोहावली, Sant kabir ke dohe with Meaning in Hindi, संत कबीर दास के दोहे, कबीर के दोहे अर्थ

Kabeer Ke Dohe in Hindi

कामी   क्रोधी  लालची , इनसे  भक्ति  ना  होए  |
भक्ति  करे  कोई  सूरमा , जाती  वरण  कुल  खोय  ||

भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि कामी, क्रोधी और लालची, ऐसे व्यक्तियों से भक्ति नहीं हो पाती। भक्ति तो कोई सूरमा ही कर सकता है जो अपनी जाति, कुल, अहंकार सबका त्याग कर देता है।

~ Kabeer Ke Dohe


वैद्य मुआ रोगी मुआ, मुआ सकल संसार ।
एक कबीरा ना मुआ, जेहि के राम अधार ॥

भावार्थ: कबीरदास जी कहते हैं कि बीमार मर गया और जिस वैद्य का उसे सहारा था वह भी मर गया । यहाँ तक कि कुल संसार भी मर गया लेकिन वह नहीं मरा जिसे सिर्फ राम का आसरा था । अर्थात राम नाम जपने वाला हीं अमर है ।


प्रेम न बारी उपजे, प्रेम न हाट बिकाए ।
राजा प्रजा जो ही रुचे, सिस दे ही ले जाए ।।

भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि प्रेम कहीं खेतों में नहीं उगता और नाही प्रेम कहीं बाजार में बिकता है। जिसको प्रेम चाहिए उसे अपना शीशक्रोध, काम, इच्छा, भय त्यागना होगा।

~ Kabeer Ke Dohe


प्रेम  प्याला  जो  पिए , शीश  दक्षिणा  दे ।
लोभी  शीश  न  दे  सके , नाम   प्रेम  का  ले  ।।

भावार्थ: जिसको ईश्वर प्रेम और भक्ति का प्रेम पाना है उसे अपना शीशकाम, क्रोध, भय, इच्छा को त्यागना होगा। लालची इंसान अपना शीशकाम, क्रोध, भय, इच्छा तो त्याग नहीं सकता लेकिन प्रेम पाने की उम्मीद रखता है।


दया भाव हृदय नहीं, ज्ञान थके बेहद ।
ते नर नरक ही जाएंगे, सुनी-सुनी साखी शब्द ।।

भावार्थ: जिसके हृदय के अंदर दया तो लेशमात्र नहीं और वह ज्ञान की बातें खूब बनाते हैं वे आदमी चाहे जितनी साखी (भगवान की कथा) क्यों न सुने उन्हें नरक ही मिलेगा ।

Also read this:- + 25 सामाजिक न्याय पर अंबेडकर के विचार


कबीर के दोहे एवं अर्थ

जहाँ काम तहाँ नाम नहिं, जहाँ नाम नहिं वहाँ काम ।
दोनों कबहुँ नहिं मिले, रवि रजनी इक धाम ।।

भावार्थ: कहीं नाम नहीं आ सकता और जहाँ हरिनाम है वहाँ कामनाएँ मिट जाती हैं । जिस प्रकार सूर्य और रात्रि नहीं मिल सकते उस प्रकार जिस मन में ईश्वर का स्मरण है वहाँ कामनाएँ नहीं रह सकतीं ।

~ Kabeer Ke Dohe


ऊँचे   पानी  ना  टिके , नीचे  ही  ठहराय|
नीचा  हो  सो  भारी  पी , ऊँचा  प्यासा  जाय  ||

भावार्थ: पानी ऊँचे पर नहीं ठहरता है वह नीचे ही फैलता है । जो नीचा झुकता है वह भर पेट पानी पी लेता है, जो ऊँचा ही खड़ा रहे वह प्यासा रह जाता है ।


जब ही नाम हृदय धरयो, भयो पाप का नाश ।
मानो चिनगी अग्नि की, परि पुरानी घास ।।

भावार्थ: जिस प्रकार अग्नि की चिंगारी पुरानी घास में पड़कर उसको फूँक देती है वैसे ही हरि के ताप से पाप नष्ट हो जाते हैं । जब भी आपके हृदय में नाम स्मरण दृढ़ हो जाएगा, तभी समस्त पापों का नाश होगा ।

~ Kabeer Ke Dohe


सुख सागर का शील है, कोई न पावे थाह ।
शब्द बिना साधु नही, द्रव्य बिना नहीं शाह ।।

भावार्थ: शील स्वभाव का सागर है जिसकी थाह कोई नहीं पा सकते वैसे ही भगवान के भजन के बिना साधु नहीं होता जैसे धन के बिना शाह नहीं कहलाता ।


बाहर क्या दिखलाए, अनंतर जपिए राम ।
कहा काज संसार से, तुझे धनी से काम ।।

भावार्थ: तुझे संसार के दिखावे से क्या क्या काम तुझे तो अपने भगवान से काम है इसलिए गुप्त जाप कर ।

Also read this:- Best 25 Periyar Quotes in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महात्मा गांधी से जुड़े रोचक तथ्य ! Facts About Mahatma Gandhi अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार ! Abraham Lincoln Quotes कोणार्क सूर्य मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य ! Interesting Facts About Konark Sun Temple Power of Positive Thinking in hindi ! सकारात्मक सोच कैसे बनाएं भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1 ! Article 1 of Indian Constitution Ram Manohar Lohia Quotes ! डा. राम मनोहर लोहिया के विचार