World Cup Records: किस टीम ने जीते हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच ?

World Cup Records:  आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगें कि किस टीम में अभी तक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच जीते है। क्रिकेट वर्ल्ड कप का प्रारम्भ वर्ष 1975 में हुआ था, जो इग्लैण्ड में खेला गया और वेस्टइंडीज की टीम विजेता रही। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इतिहास में सबसे अधिक ICC ट्रॉफियां जीती हैं।

अभी तक वनडे विश्व कप 12 बार आयोजित किया जा चुका है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने पांच (1975, 1999, 2003, 2007 और 2015) वर्ल्ड कप जीते हैं। साथ ही लगातार तीन विश्व कप जीतने वाली एकमात्र टीम भी ऑस्ट्रेलिया ही है। उन्होंने वर्ष 1999 में पाकिस्तान, वर्ष 2003 में भारत और वर्ष 2007 में श्रीलंका को हराकर वर्ल्डकप जीता। आइए अब जानते हैं वनडे विश्व कप (World Cup Records) में किस टीम ने कितने मैच जीते हैं:-

Teams that won most matches in World Cup Cricket (World Cup Records)

1. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 विश्व कप के दौरान एक भी मैच नहीं हारा और अपराजित रहते हुये ही विजेता बना। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 कुल पांच वर्ल्डकप खिताब जीते हैं और दो बार 1975 और 1996 में उपविजेता रही है। अभी तक के सभी वर्ल्डकप आयोजनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 94 मैच खेले हैं, जिनमें से 69 जीते हैं, 23 हारे हैं, 01 टाई रहा और एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला।

2. न्यूज़ीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक आयोजित हुये 13 वर्ल्डकप में से 12 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है लेकिन आजतक खिताब नहीं जीत पाई है। खिताब न जीतने के बावजूद भी न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप इतिहास की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। वह 2015 और 2019 में उपविजेता रही और पांच वर्ल्डकप में सेमीफाइनल खेले है। न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 89 मैच खेले है जिनमें से उन्होंने 54 जीते, 33 हारे, एक टाई रहा और एक में कोई नतीजा नहीं निकला।

3. भारत

दो बार की चैंपियन भारत विश्व कप आयोजनों में हमेशा एक चुनौतीपूर्ण टीम रही है. 1983 और 2011 विश्व कप जीतने के अलावा, उन्होंने 2003 में फाइनल और चार सेमीफाइनल भी खेले हैं. भारत का जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा सबसे अच्छा है. भारत ने 84 मैच खेले हैं और 53 जीते हैं, 29 हारे हैं और एक टाई रहा है और एक का कोई नतीजा नहीं निकला है.

4. इंग्लैंड

2019 वनडे विश्व कप के विजेता और 1979, 1987 और 1992 विश्व कप के फाइनलिस्ट इंग्लैंड का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. इंग्लैंड ने 1975 और 1983 में सेमीफाइनल खेला था. इंग्लैंड ने 83 मैच खेले हैं और 48 जीते हैं, 32 हारे हैं, दो ड्रा रहे हैं और एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है.

5. पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप जीता और 1999 में उपविजेता रहा. इसके अलावा, उन्होंने 1979, 1983, 1987 और 2011 में सेमीफाइनल में खेला है, जो दर्शाता है कि वे इस प्रतियोगिता में बेहतर टीमों में से एक हैं. उन्होंने अब तक कुल 79 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 45 जीते हैं, 32 हारे हैं और दो गेम बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं.

टीम मैच जीत हार टाई कोई नतीजा नहीं जीत %
ऑस्ट्रेलिया 94 69 23 1 1 74.73
न्यूज़ीलैंड 89 54 33 1 1 61.93
भारत 84 53 29 1 1 64.45
इंग्लैंड 83 48 32 2 1 59.75
पाकिस्तान 79 45 32 0 2 58.44
वेस्टइंडीज 80 43 35 0 2 55.12
दक्षिण अफ्रीका 64 38 23 2 1 61.9
श्रीलंका 80 38 39 1 2 49.35
बांग्लादेश 40 14 25 0 1 35.89
ज़िम्बाब्वे 57 11 42 1 3 21.29

Leave a Comment