कब होगें मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन Lok Sabha Election 2024 Date for MP

Lok Sabha Election 2024 Date for MP : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च 2024 को अपरान्ह 03ः00 बजे लोकसभा निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रेस कान्फ्रेंस मेंअवगत कराया गया है कि देश में 07 चरणों में निर्वाचन संपादित कराये जायेंगें। लोकसभा निर्वाचन 2024 की तिथियों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों में निर्वाचन (Lok Sabha Election 2024 Dates for MP)

लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है‚ मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगेः–

पहले चरण में होगा मध्य प्रदेश की 06 सीटों पर मतदान

पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत 06 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिये 20 से 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच एवं 30 मार्च तक नाम वापसी हो सकेगी।

दूसरे चरण में होगा मध्य प्रदेश की 07 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिये 28 मार्च से 04 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं‚ 05 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। 08 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगें।

जानियें किस चरण में होगें उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों में निर्वाचन

तीसरे चरण में होगा मध्य प्रदेश की 08 सीटों पर मतदान

तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ समेत आठ सीटों पर 07 मई को मतदान होगा। 12 से 19 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं 22 अप्रैल तक नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

चाैथे चरण में होगा मध्य प्रदेश की 08 सीटों पर मतदान

चौथे चरण में मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ सीटों पर 13 मई को मतदान सम्पन्न होगें। जिसके लिये 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जायेगें। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं 29 अप्रैल तक नाम की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

Leave a Comment