IPL 2024 में बदल जाएगा DRS रिव्यू सिस्टमः IPL 2024 DRS

IPL 2024 DRS :- 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज हो रहा है। क्रिकेट के फैंस को बेसब्री से IPL के शुरु होने का इन्तजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का प्रारम्भ वर्तमान चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में कई नियमों में बदलाव हो रहा है।

IPL 2024 DRS

खबरों के मुताबिक आईपीएल 2024 में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) खत्म होने जा रहा है। IPL 2024 DRS के स्थान पर अब नया सिस्टम लाया जा रहा है जिसे स्मार्ट रिव्यू सिस्टम (SRS) कहा जायेगा। इस सिस्टम के शुरू होने से अंपायर को कम समय में सही फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी।

स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के माध्यम से अधिक सटीक फैसले लिए जा सकते हैं। इसके लिए एक स्मार्ट रीप्ले सिस्टम तैयार किया जाएगा। जिसके लिए पूरे स्टेडियम में अलग–अलग स्थानों में 8 कैमरे लगाए जाएंगे, जो खास तौर पर स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के लिये ही होगें‚ लेकिन इस सम्बन्ध में अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

CSK और RCB के बीच होगा पहला मैच 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, इसके बाद IPL 2024 दोपहर के सभी मैच 3 बजकर 30 मिनट और शाम के सभी मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर प्रारम्भ होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुयी भारतीय टीम की घोषणा

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Leave a Comment