Hindi Quotes With Inspiring Motivational Quotes in Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi | Life status in Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi : जीवन के बारे में यह तथ्य उद्दरण आपको जरूर जानने चाहिये । जिंदगी की कुछ एसी सच्चाई होती है, जो हर किसी के साथ कभी न कभी होती ही है। हमने यह संग्रहण उनके लिये किया है जो Life status in Hindi इत्यादि खोज रहे है। इनका उपयोग आप Facebook, Instagram, Twitter या Whatsapp इत्यादि में अपने status में कर सकते हैं। जीवन के बारे में हमारा यह संग्रह आपके लिये महत्वपूर्ण होने वाला है। आइये देखते है Truth of Life Quotes in Hindi से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-

Life Quotes in Hindi

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।


खुद पर भरोसा करने का
हुनर सिख लो सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही आते है


ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिये उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो।

इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari


Truth of Life Quotes in Hindi

पेड़ 🌳कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ 🌳हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।


जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं,
जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती हैं।


खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Status for Life in Hindi

जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है ,
सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।


ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।


इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे


जो दिल में है उसे कहने की हिम्मत रखो
और जो दुसरो के दिल में है
उसे समझने की समझ रखो
रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे


Books quotes hindi status

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब📚 है।

इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)


Truth of Life Quotes in Hindi

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।


जैसे हम चीज़ो को देखते है,
वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।


samay quotes in hindi

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।


एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


Status for Life in Hindi

कदर किया करो उनकी
जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी
तुमसे अच्छे से बात करते है


जो आपकी बात सुनते समय
इधर उधर देखे उस पर कभी
विश्वास मत करो


थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।


Status fesr life truth status

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।


अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।


साथ उसका दो जिसे तुम्हारी जरुरत है
उसका नहीं जिसे तुम्हारी क़द्र नहीं

इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi


2 thoughts on “Truth of Life Quotes in Hindi | Life status in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गुलजार साहब की बेहतरीन शायरी ! GULZAR SHAYARI IN HINDI Best Motivational Quotes in hindi ! मोटिवेशनल विचार हिंदी शांति में अनमोन वचन ǃ Peace Quotes in Hindi पिता पर अनमोन विचार ǃ Father Quotes in Hindi पैसों पर शायरी ǃ Money Quotes in Hindi
%d bloggers like this: