Site icon शायरी अड्डा

Swami Vivekanand Quotes in Hindi

Swami Vivekanand Quotes in Hindi

Swami Vivekanand Quotes in Hindi :- आज हम आपके लिए  Swami Vivekanand Quotes in Hindi का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे गये एक से बढ़कर एक प्रेरणादायक विचारों के कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा.
स्वामी विवेकानंद: आपका जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। आपके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। “स्वामी विवेकानंद” नाम आपको आपके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मलेन में आपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पुरे विश्व में किया।

आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद भारत ही नही अपितु पूरी दनिया के महान विचारकों में से एक हैं।
स्वामी विवेकानंद के विचार आज के इस आधुनिक युग में प्रेरणा का एक ऐसा स्त्रोत हैं जो निराशा से भरे जीवन में आशा की एक नदी बहाते हैं। उनके ओजस्वी भाषण, उनके द्वारा दिए गए प्रेरणा दायक उपदेश जीवन में आगे बढ़ने के लिए और जीवन में सफलता हासिल करने में सहायता प्रदान करते हैं।

साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

1- “जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।

2- चिंतन करो, चिंता नहीं; नए विचारों को जन्म दो।

swami-vivekanand-qoute

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Inspirational quotes

3- बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।

4- ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।

5- शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।

6- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

7- सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

swami-vivekanand-qoute

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

8- कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो। जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

9- तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।

10- वह नास्तिक है, जो अपने आप में विश्वास नहीं रखता।

11- दिन-रात अपने मस्तिष्क को, उच्चकोटि के विचारो से भरो। जो फल प्राप्त होगा वह निश्चित ही अनोखा होगा।

12- किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

13- विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

swami-vivekanand-qoute

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम

14- मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं,

जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है,

हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते,

बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


15- एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


16- शिक्षा क्या है ? क्या वह पुस्तक-विद्या है ? नहीं,

क्या वह नाना प्रकार का ज्ञान है ? नहीं, यह भी नहीं,

जिस संयम के द्वारा इच्छाशक्ति का प्रवाह और विकास वश में लाया जाता है और

वह फलदायक होता है, वह शिक्षा कहलाती है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

17- दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi

18- जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोष नहीं हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


19- हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,

इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं,

शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi

20- चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो। – Swami Vivekanand Quotes in Hindi


21- जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


22- प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है, इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है।

वह जो प्रेम करता है जीता है, वह जो स्वार्थी है मर रहा है।

इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो, क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है,

वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो। – Swami Vivekanand Quotes in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम

23- हम भगवान को खोजने कहां जा सकते हैं अगर उनको अपने दिल और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

swami-vivekanand-qoute

24- जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


25- लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,

परंतु तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न होना।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


26- तुम फ़ुटबाल के जरिये स्वर्ग के ज्यादा निकट होगे बजाये गीता का अध्ययन करने के।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


27- वेदान्त कोई पाप नहीं जानता, वो केवल त्रुटी जानता हैं,

और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि

तुम कमजोर हो, तुम पापी हो, एक तुच्छ प्राणी हो, और

तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये वो नहीं कर सकते।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


28- यदि हमें गौरव से जीने का भाव जगाना है,

अपने अंतर्मन में राष्ट्रभक्ति के बीज को पल्लवित करना है

तो राष्ट्रीय तिथियों का आश्रय लेना होगा।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


29- धर्म कल्पना की चीज नहीं है, प्रत्यक्ष दर्शन की चीज है,

जिसने एक भी महान आत्मा के दर्शन कर लिए वह अनेक पुस्तकी पंडितों से बढ़कर है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


30- सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है |

Swami Vivekanand Quotes in Hindi 

swami-vivekanand-qoute

इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi

31- किसी की निंदा ना करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं।

अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये,

अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


32- वेदान्त कोई पाप नहीं जानता, वो केवल त्रुटी जानता है।

वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि

तुम कमजोर हो, तुम पापी हो, तुम एक तुच्छ प्राणी हो,

तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है, तुम ये नहीं कर सकते और तुम वो नहीं कर सकते।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


33- किसी की निंदा ना करें। अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं।

अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


34- सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है

वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता। पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल हैं।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


35- क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं,

बुद्धिमान् व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता पूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए,

धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi

36- यही दुनिया है; यदि तुम किसी का उपकार करो,

तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे, किन्तु

जैसे ही तुम उस कार्य को बंद कर दोगे,

वे तुरन्त तुम्हें बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


37- जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो।

सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

38- यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता,

तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


39- अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है,

अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है |

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


40- यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है तो जहर उगलने वाला भी आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


41- मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं, चमक उठती हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


42- हर काम को तीन अवस्थाओं से गुज़रना होता है – उपहास, विरोध और स्वीकृति।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


43- अनेक देशों में भ्रमण करने के पश्चात् मैं

इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि

संगठन के बिना संसार में कोई भी महान एवं स्थाई कार्य नहीं किया जा सकता।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


44- हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,

इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं।

शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


45- किसी चीज से डरो मत। तुम अद्भुत काम करोगे। यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


46- जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है। यह अग्नि का दोष नहीं है।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi

47- हमे ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो,

मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


48- तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।

       तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है।

       आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।

      आपकी अपनी आत्मा के अलावा कोई दूसरा आध्यात्मिक गुरु नहीं है।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


49- शिक्षा का अर्थ है उस पूर्णता को व्यक्त करना जो सब मनुष्यों में पहले से विद्यमान है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


50- बल ही जीवन है और दुर्बलता मृत्यु ।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


51- अगर स्वाद की इंद्रिय को ढील दी, तो सभी इन्द्रियां बेलगाम दौड़ेगी।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


52- जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है और भगवान उसमें बसता है |

Swami Vivekanand Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार


53- दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


54- यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता,

तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


55- मनुष्य जितना अपने अंदर से करुणा, दयालुता और प्रेम से भरा होगा,

वह संसार को भी उसी तरह पायेगा।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


56- यदि संसार में कहीं कोई पाप है तो वह है दुर्बलता,

 हमें हर प्रकार की कमजोरी या दुर्बलता को दूर करना चाहिए,

दुर्बलता पाप है, दुर्बलता मृत्यु के समान है।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

57- कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है,

ऐसा सोचना सबसे बड़ा अधर्म है

अगर कोई पाप है, तो वो यही है;

ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार


58- आप अपने को जैसा सोचेंगे, आप वैसे ही बन जाएंगे।

यदि आप स्वयं को कमजोर मानते हैं तो आप कमजोर ही होंगे।

और यदि आप स्वयं को मजबूत सोचते हैं तो आप मजबूत हो जाएंगे।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


59- केवल उन्हीं का जीवन, जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं,

अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


60- आकांक्षा, अज्ञानता और असमानता – यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


61- जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

इसे भी पढ़ेंः– KISAN VIKAS PATRA


62- एक समय में एक काम करो,

और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और

बाकी सब कुछ भूल जाओ।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


63- ज्ञान का प्रकाश सभी अंधेरों को खत्म कर देता है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


64- दिन में कम से कम एक बार खुद से जरूर बात करें अन्यथा

आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति के साथ एक बैठक गँवा देंगे।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

65- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते

तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


66- जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है

शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक। उसे जहर की तरह त्याग दो।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


67- किसी की निंदा ना करें, अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं,

अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये और

उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


68- क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं हैं।

बुद्धिमान व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढतापूर्वक खड़ा होकर कार्य करना चहिए।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


69- जब तक मनुष्य के जीवन में सुख – दुख नहीं आएगा तब तक मनुष्य को यह एहसास कैसे होगा

कि जीवन में क्या सही है? और क्या गलत है?

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


70- कर्म योग का रहस्य है कि बिना किसी फल की इच्छा के कर्म करना है,

यह भगवान कृष्ण द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता में बताया गया है।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


71- जब कभी भारत के सच्चे इतिहास का पता लगाया जायेगा।

तब यह संदेश प्रमाणित होगा

कि धर्म के समान ही विज्ञान, संगीत, साहित्य, गणित, कला आदि में भी भारत समग्र संसार का आदि गुरु रहा है।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi


इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

72- बाहर की दुनिया बिलकुल वैसी है, जैसा कि हम अंदर से सोचते हैं।

हमारे विचार ही चीजों को सुंदर और बदसूरत बनाते हैं।

पूरा संसार हमारे अंदर समाया हुआ है, बस जरूरत है चीजों को सही रोशनी में रखकर देखने की।

Swami Vivekanand Quotes in Hindi


73- उस ज्ञान उपार्जन का कोई लाभ नहीं जिसमे समाज का कल्याण न हो।

Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

Exit mobile version