Site icon शायरी अड्डा

रमजान मुबारक शायरी हिंदी Ramzan Shayari

ramadan mubarak 20180629701

रमजान मुबारक शायरी हिंदी Ramzan Shayari – दोस्तों, अगर आप भी रमजान के मुबारक महीने से सम्बन्धित शायरी एवं खोज रहें हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं।

इसके अलावा, आपको कई प्रकार के उद्धरण मिलेंगे जैसे कि एटीट्यूड स्टेटस, लव स्टेटस, सैड स्टेटस, और हमारी वेबसाइट पर अधिक, जो आप व्हाट्सएप स्टेटस में उपयोग कर सकते हैं।

रमज़ान का सबसे पहला सवाल तो ये ही होता है कि ये शुरू कब से हो रहा है. क्योंकि रमज़ान की शुरुआत चांद देखने की बाद होती है. रमज़ान मुस्लिम कैलेंडर का नौवां महीना होता है. जो ईद-उल-फ़ित्र से ठीक पहले वाला महीना होता है. ये वही ईद है जिसपर सिवईं बनती हैं. रमजान में मुस्लिम रोज़ा रखते हैं. यानी जब सूरज निकलता है उस वक़्त से लेकर, जब तक सूरज छिपता है उस वक़्त तक कुछ नहीं खाते-पीते ।

इस्लाम धर्म में रमजान में रोजे रखने का प्रचलन काफी पुराना है इस्लामिक धर्म की मान्यताओं के अनुसार मोहम्मद साहब (इस्लामिक पैगम्बर) को वर्ष 610 ईसवी में जब इस्लाम की पवित्र किताब कुरान शरीफ का ज्ञान हुआ तो तब से ही रमजान महीने को इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र माह के रूप में मनाया जाने लगा.

इस्लाम धर्म के लिए इस महीने के पवित्र होने का एक मुख्य वजह भी है कुरान के मुताबिक पैगंबर साहब को अल्लाह ने अपने दूत के रूप में चुना था! अतः यह महीना मुस्लिम समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष एवं पवित्र होता है जिसमें सभी को रोजे रखना अनिवार्य माना गया है. रमजान मुबारक शायरी हिंदी Ramzan Shayari

Ramzan Mubarak Shayri In Hindi 

कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,

कोई हमारी तरह कहे तो बताना..!


Allah कहता hai: हे Tum तुम Par विश्वास Kiya है,

Tum पर Fesala किया है Upavash के Rup में

Yah उन Logo पर Aap से Pahele का Fesala किया

Gaya था Ki आप Dharmi हो Sakte हैं.


बेजुबान को जब वह जुबान देता है
पढ़ने को फिर वह कुरान देता है
बक्सने आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है


हे Vishvash करने Vale,

उपवास Aapke लिए Nirdharit है

Kyoki यह Aapke सामने

Nirdharit किया Gaya था।

ताकि Aap आत्म-संयम Shikh सकें.

इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi


रमजान मुबारक शायरी हिंदी

रमजान में हो जाए सब की मुराद पूरी
मिले सब को ढेरों खुशियां और ना रहे कोई इच्छा अधूरी


बेजुबान को जब वो जुबान देता है,
पढ़ने को फिर वो कुरान देता हैं,
बख्शने पे आये जब उम्मत के गुनाहों को,
तो तोहफे में गुनाहगारों को रमज़ान देता हैं…!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है
इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi

रमजान मुबारक शायरी हिंदी

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है


आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना…!

आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा का

तुम भी कर लो रमजान का महीना है


ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से रमजान मुबारक कह देना…!
इसे भी पढ़ेंः– Motivation Quotes in Hindi

Exit mobile version