Top 25 Raksha Bandhan Status in Hindi रक्षाबंधन (नारियल पूर्णिमा, राखी का त्यौहार) एक प्राचीन भारतीय त्यौहार है। इस पर्व को भाई-बहन बड़े प्यार से मनाते है और आनंदित होते है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के लिये राखी खरीदती है और घर पर मीठे पकवान और अपने भाई का पसंदीदा खाना बनाती है। परंपराओ के अनुसार इस दिन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठकर ख़ुशी से दिन की शुरुवात करते है।
रक्षा किसे कहते है?
रक्षा का अर्थ होता है, विकट परिस्थिति या प्रतिकूल प्रस्थिति में आपके लिए सदैव तत्पर रहना रक्षा कहलाता है। रक्षा करने वाला अपने प्राणो की भी चिंता किये बिना अपना कार्य धंर्म निभाता है।
बंधन किसे कहते है ?
बंधन एक प्रकार का संकल्प है, जिसे प्रतिज्ञा की भांति माना जाता है।
इस प्रकार रक्षा बंधन भाई बहन के बीच का वो रिश्ता है, जो प्राणो से भी बढ़कर माना जाता है। सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्यौहार हिन्दू त्योहारों में प्रमुख है। इस दिन बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है। भाई अपनी बहनो को उपहार देते है।
जो भाई बहन दूर होते है वो अक्सर अपनी शुभकामनाये Raksha Bandhan wishes के द्वारा अपनों तक पहुंचते है। हिंदी कोना भी अपने दर्शको के लिए Raksha Bandhan quotes in hindi में ले कर आया है।
भारतीय भाई बहनो का सबसे प्यारे त्यौहार रक्षाबंधन पर्व 2021 (Indian Festival Raksha Bandhan 2021) के अवसर पर Raksha Bandhan Wallpaper 2021, Rakhi Greeting 2021, Raksha Bandhan WhatsApp Messages 2021, Raksha Bandhan Mobile Wishes , Raksha Bandhan Picture Message, Raksha Bandhan Quotes और Rakhi Wishes 2021 लेकर आये है I Raksha Bandhan के पावन अवसर पर शुभकामना संदेश और बधाई अपने रिश्तेदारो, अपने दोस्तों, अपने परिवार के लोगो और सभी शुभचिंतक एवम लोगो तक पहुचाये I
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
“वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”
याद है हमें हमारा वो बचपन वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना यही होता है भाई बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है रक्षा बन्धन का त्योहार Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।
राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो , बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”
Read This :- Bhai Behan shayari in Hindi
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
खुशकिस्मत होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है Happy Raksha Bandhan
“दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!”
उसका हुसन गया कलेजा चीर , नयनों से छूटा एक तीर , वो मुस्कराई , नज़दीक आई , और बोली ” राखी बन्धवाले मेरे वीर “
“चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
QUOTES FOR SISTER
# बरकत सिर्फ तेरे नाम हो खुशियां हो सिर्फ तेरी, बहना जो बनी तुम ये खुशनसीबी हैं हमारी #
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार.. सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो। बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इसे भी पढ़ेंः– Raksha Bandhan Status in Hindi
Shubhkamnaye Raksha Bandhan ki
# डोरी है कच्ची बंधन है पक्का भाई बहन का रिस्ता सच्चा, आये कोई विपत्ति किसी पर दूर करने का होता इरादा पक्का |#
“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता Happy Raksha Bandhan
आया है एक जश्न का त्योहार जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार चलो मनाए राखी का ये त्योहार Happy Raksha Bandhan
“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Rakhi messages for Sister
“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?”
“एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ!”
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार सूरज की किरणे खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको राखी का त्योहार Happy Raksha Bandhan
इसे भी पढ़ेंः– Insurance kya hota hai ?
Raksha Bandhan Quotes
“मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।”
“मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।”
“वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ ..”
“कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Happy Raksha Bandhan Status in Hindi
रक्षाबंधन का त्योहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है Happy Raksha Bandhan
“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर … इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर”
“अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..”
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है और राखी है जो Powerful Relationship होती है.. happy raakhi
“याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार। …”
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Raksha Bandhan Wishes
“बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”
“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!! तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना, कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!!”
“माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”
ये लम्हा कुछ ख़ास है , बहन के हाथों में भाई का हाथ है , ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है , तेरे सकून की खातिर मेरी बहना , तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है..”
इसे भी पढ़ेंः–Happy independence day 2021
RAKSHA BANDHAN STATUS
*****
# Dear sister, it is because of your guidance that,
I have achieved success in life. Happy Rakhi. #
*****
# Our brothers and sisters are there with us from the dawn
of our personal stories to the inevitable dusk.
Happy Raksha Bandhan. #
*****
# A very Happy Raksha Bandhan to the person
who annoys me the most yet the one who I love the most. #
*****
# You are the best gift that I received from my parents,
Love you so much brother! Happy Raksha Bandhan. #
*****
# We might be distance apart but I respect and love you,
Sending my love and best wishes on Rakhi today,
Happy Raksha Bandhan. #
*****
# This Raksha Bandhan,
here’s sending my blessings to you my little sister,
May you be showered with God’s choicest blessings,
Happy Raksha Bandhan #
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
RAKSHA BANDHAN GREETINGS
*****
# Siblings: children of the same parents,
each of whom is perfectly normal until they get together. – Sam Levenson #
*****
# A sister is a gift to the heart, a friend to the spirit,
a golden thread to the meaning of life. – Isadora Jamesac
#
*****
*****
# Dear sister, on the day of Raksha Bandhan,
I want to thank you for each and everything you did for me,
You are a gift to my heart and friend to my spirit,
Thanks for making life so beautiful. #
*****
# I love you sister till death and will always be one call
away in all your needs. Happy Raksha Bandhan. #
*****
# I pray for you to have peace, good health,
happiness and all the good things in life. Happy Rakhi. #
*****
# Thank you for being the most wonderful brother.
Happy Rakhi Bhaiya. #
इसे भी पढ़ेंः– महादेव शायरी हिंदी
RAKSHA BANDHAN QUOTES IN HINDI AND ENGLISH
*****
# Dear brother, even though I am far away from you you will always
be there in my heart. Happy Raksha Bandhan #
*****
# A sister is the shadow of all the beautiful memories
of childhood. Happy Raksha Bandhan sweetest sister. #
*****
# Dearest sister, First of all a very Happy Raksha Bandhan,
This Raksha Bandhan I promise I will always hold your back,
Whenever you turn back, You will always find me. #
*****
# I am grateful to have you as my brother.
I pray that you will be blessed in all the important areas of your life.
Happy Raksha Bandhan #
*****
# A brother is a friend God gave you,
a friend is a brother your heart chose for you.
Happy Raksha Bandhan. #
*****
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
RAKSHA BANDHAN QUOTES
*****
# Cherishing the memorable time spent in childhood and
trying to make new memories this year.
Happy Raksha Bandhan #
*****
# O…my brother- Until you are there in my life, I don’t need a friend. #
*****
# From a chubby kid with a running nose to a beautiful woman,
you have come a long way sister.
Happy Rakhi. #
*****
# This Raksha Bandhan,
I promise I shall be there for you,
as I have been since childhood.
Happy Rakhi to my bundle of joy. #
*****
# Brothers and sisters are as close as hands and feet.
Happy Raksha Bandhan. #
*****
# Dear sister, you are my best friend and
I would never want to part from you.
Happy Rakhi. #
*****
# Happy Raksha Bandhan To My Brother,
Thank you for being my built-in best friend for life. #
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Raksha Bandhan Status in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Raksha Bandhan से पूर्व इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Raksha Bandhan से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.