Motivational Status Hindi

Motivational Quotes in Hindi | Motivational Status in Hindi

Motivational Quotes in hindi – आज हम आपके लिए  मोटिवेशन के कुछ अच्छे thoughts लेकर आए है ! जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद आएंगे  प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स (हिंदी में) संग्रहित किया गया है जो आपको जीवन में कठिनाइयों को दूर करने तथा लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है, ये एक हारे हुए इंसान में एक नई ऊर्ज़ा भर देता है|हर किसी को जीवन मे किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिये मोटिवेशन की आवश्यकता होती है | हमें उम्मीद है, निम्नलिखित हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।

 आज हम आपके लिए महान लोगों द्वारा कहे गए Motivation Thoughts !  Motivational Quotes in hindi और Motivational Status in hindi लेकर आये है ! जिन्हें पढ़कर अगर आप इन्हें अपनी ज़िन्दगी में फ़ॉलो करेंगे तो काफी बड़ा परिवर्तन ला सकतें हैं !

Motivational Quotes in hindi

जो Sach में कुछ पाना चाहता है,

वो उसे पाने के लिए आखरी Dum तक लढता रहेगा।


♥वो कभी अपनी Majboori का डंका नही बजाते।

वह किसी भी परिस्थितियों में चलना Pasand करते है।


डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
        कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!


अनुभव के Bhatti में जो तपते है,

दुनियां के बाजार में वही Sikke चलते है।

इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi


Motivational Status in Hindi

जब आंखों में अरमान लिया,

मंजिल को अपना मान लिया।

है मुश्किल क्या आसान क्या,

जब ठान लिया तो ठान लिया॥


अपने आप को विकसित करें, याद रखें,

गति और विकास जिंदा इंसान की निशानी है।

रिश्ता चाहे कोई भी हो

लेकिन पस्सवॉर्ड एक ही है विश्वास


जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो  नौकरी करते हैं !

        जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो  व्यापार करते हैं !!

इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi


Motivational Status in Hindi

जिंदगी में कभी न हार मानने

वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है।


“किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है !!


किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से  खुद की छाव निर्माण नही होती,

खुद की छाव बनाने के लिए कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है।


लाइफ में सबकुछ आसान है जब आप busy हो।

लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।


Motivational Status in Hindi

सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,

कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।

अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,

ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥


कुछ भी आसानी से नही मिलता,

उसे hardwork से हासिल करना होता है।

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Motivational Quotes in hindi

सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!”


कठिन Samay कभी अंततः नही रहता,

रहते है तो सिर्फ वो Log जो कठिन Samay को जड़ से उखाड़ फेंकते है।


रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार   जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!”

इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari


Motivational Quotes in hindi

जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,

खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा।


दिमाव ठंडा हो तो decisions गलत नही होते,

 और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नही जाते।


Motivational Thoughts in Hindi

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का  इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!”


ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!”

इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)


ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,

लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमकेगा।

26 Inspirational Quotes In Hindi


हवा में ताश का महल नहीं बनता,

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।

दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,

एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥


Motivational Thoughts in Hindi

इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके  दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके  दिखाऊ !!”


सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,

जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।

कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,

बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥


“अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!”

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Motivational Quotes for students जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Comment Box में Comment कर अवश्य बताये.  तो कृपया Motivational Quotes for students in hindi से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गुलजार साहब की बेहतरीन शायरी ! GULZAR SHAYARI IN HINDI Best Motivational Quotes in hindi ! मोटिवेशनल विचार हिंदी शांति में अनमोन वचन ǃ Peace Quotes in Hindi पिता पर अनमोन विचार ǃ Father Quotes in Hindi पैसों पर शायरी ǃ Money Quotes in Hindi
%d bloggers like this: