matdan ke slogan hindi

Motivational quotes for election

Motivational quotes for election मतदान करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है‚ लेकिन कई लोग अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार और जिम्मेदारी को नहीं निभाते, सभी इससे दूर रहना चाहते हैं। कई हमने इस पोस्ट में मतदान पर स्लोगन लिखे हैं। ये मतदान पर नारे आप समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली आदि में प्रयोग कर सकते हैं।

अक्सर हमारे देश के लोग मतदान करने नहीं जाते है जिसके कारण अयोग्य व्यक्ति नेता बन जाता है और फिर हमें और देश को अगले चुनाव तक उनका बोझ उठाना पड़ता है। अगर हम सभी लोग मतदान करेंगे तो सही व्यक्ति के चुनाव की बराबर संभावना बनी रहती है. इसीलिए हमने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मतदान पर स्लोगन लिखे है.

Slogan on Election Awareness in Hindi

“छोड़ो अपने सारे काम,
पहले चलो करें मतदान।”

voting awareness slogans hindii 4


“करें राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान।”

"वोट की कीमत कभी न लेंगे,
लेकिन वोट जरूर देंगे।"

“एक वोट से होती जीत हार,
वोट न हो कोई बेकार।”

Motivational quotes for election


"लोकतंत्र का हैं यही आधार
मतदाता करे अपने मत का सही अधिकार।"

“घर-घर ये संदेश पहुचाये
चलो मिलके सबको जागरूक मतदाता बनाये।”

Matdata Jagrukta

“आपकी समझदारी रंग लाएगी,
देश को खुशहाल बनाएगी।”

"आप भी जाएं अपने परिवार को भी ले जाए,
लेकिन वोट डालकर जरूर आएं।"

matdata jagrukta


"जाएं, वोट डालने जाएं,
अपना वोट काम में लाएं।"

“लोकतंत्र की है ये पुकार
करो अपने मतदान का अधिकार।”


"देश की विकास में दे अपना योगदान
हर हाल में करना अपना मतदान।"

“आपका वोट आपकी ताकत,
दोनों मिलकर बने देश की ताकत।”

Motivational quotes for election


"हम सबकी हैं यह जिम्मेदारी
सही प्रतिनिधि चुनने में हो सबके वोटों की भागीदारी।"

“वोट डालने जाना हैं,
अपना फ़र्ज निभाना हैं।”

इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari

Read This:- Latest 21 Happy Diwali Wishes in Hindi

Best Voting Slogans in Hindi

"वोट डालकर लोकतंत्र का पर्व मनाए,
छुट्टी का दिन समझ कर सो न जाए।"

“कभी भी किसी के बहकावे में मत आये,
अपने मतदान का सही जगह ही काम में लाये।”

voting awareness slogans hindii 3


वोट डालकर लोकतंत्र का पर्व मनाए,
छुट्टी का दिन समझ कर सो न जाए।

“भले ही दो घंटे लेट काम करने जायेगे,
लेकिन मतदान करने जरुर जायेगे।”

मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नारे – Vote Quotes in Hindi

"सोच-समझकर वोट करें,
जो दागी हो उसको ना वोट करें।"

“अगर नहीं करोगें मतदान
तो फिर आगे होगा खुद का नुकसान।”

Motivational quotes for election


"EVM से ही वोट देने जाना है,
इवीएम से वोट देकर डिजिटल भारत की अलख जगाना है।"

“देश के विकास में दे अपना योगदान
हर हाल में करना अपना मतदान।”


“जब भी वोट डालने जाएं,
पहचान पत्र साथ ले आएं।”

“आपकी समझदारी काम आएगी
देश को खुशहाल बनाएगी।”

voting awareness slogans hindii 1


“देश के विकास भागीदारी में अपना फर्ज निभाना है,
नही चूकना अबकी बार, वोट देने जरुर जाना है।”

“वोट करे वफ़ादारी से
चयन करे समझदारी से।”

 Election motivation slogan in Hindi

“आपका टाइम आ गया,
वोट डालकर चुने सरकार।”

“वोट हमारा हैं अनमोल
कभी ना लेंगे इसका मोल।”

matdan ke nare

इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi


“वोट देना हैं सबका मूल अधिकार
वोट ना देकर क्यों करते हो अपना वोट बेकार।”

“मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है
बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है।”

“वोट देने जरुर जाए,
अपने वोट के जरिये सही व्यक्ति को ही जिताए।”


“एक वोट से बनती बिगड़ती है सरकार
इसलिए तुम अपने वोट का करना पूरा अधिकार।”

“अगर वोट वाले दिन भी आराम फ़रमाओगे
तो फिर अगली 5 साल तक पछताओगे।”

Chunav Shayari Status

“हमारा भारत देश है महान,
मतदान के जरिये हम करते पूरे विश्व को हैरान।”

“बढे-बूढ़े हो या जवान
सभी मिलकर अपना मतदान।”

“अपना अमूल्य वोट देकर,
लोकतंत्र को दें मजबूती।”

“पैसा, रुपया धन के लालच में कभी मत आना,
सही व्यक्ति को अपना मत देकर अपना सही फर्ज निभाना।”

Request for vote and support in hindi

“अपना अमूल्य वोट देकर,
अपना भाग्य स्वंय लिखें।”

“न जाति पे, न धर्म पे,
बटन दबेगा कर्म पे।”


“अपना नाम, आयु मतदाता लिस्ट में अपडेट कराये,
उम्र 18 हो गयी है मतदान करने जरुर जाये।”

“लोकतंत्र का भाग्य विधाता,
होता जागरूक मतदाता।”

Motivational quotes for election

इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi


“मत देना अपना अधिकार,
बदले में ना लो उपहार।”

“किसी के बहकावे में कभी मत आना,
सोच समझकर सही व्यक्ति के लिए वोट के बटन दबाना।”

“अनपढ़ हो या साक्षर हो दोनों को बराबर अधिकार,
वोट डालकर रचो इतिहास।”

Vote appeal quotes in hindi

“आओ लोकतंत्र के मतदान का त्यौहार मनाये,
सही व्यक्ति को अपना मत देकर देश को आगे ले जाये।”

“देश के प्रति जिम्मेदारी निभाए,
वोट डालकर समझदार व्यक्ति कहलाए।”

Motivational quotes for election
Motivational quotes for election

“हम सबकी है ये पूरी जिम्मेदारी
सही प्रतिनिधि चुनने में हो सबके वोटो की भागीदारी।”

“लोकतंत्र के जरिये करे राष्ट्र का निर्माण,
लोकतंत्र के पर्व में करना जरुर मतदान।”

Motivational quotes for election

“जागरूक लोगों की एक ही पहचान,
सब जन करेंगे अपना मतदान।”

“मतदान करके अपने,
मत की शक्ति पहचाने।”

“आओ मिलकर ये अलख जगाये
वोट देना है जरुरी, सभी जरुर देने जाये।”

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


“भले ही दान मत करो,
लेकिन देश के लिए मतदान जरुर करो।”

“घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,
मतदाता जागरूक बनाएंगे।”

Motivational quotes for voting in Hindi

“वोटर कार्ड अभी बनवाएं,
वोट डालकर कर्तव्य निभाएं।”

“चुनाव आयोग का ये है आव्हान,
सबको करना जरुरी है मतदान।”

“चुनाव आयोग का ये है आव्हान,
सबको करना जरुरी है मतदान।”

election quotes


“खुद जागरूक बने, दुसरो को भी जागरूक करे,
देश निर्माण में अपना मतदान जरुर करे।”

“लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आया,
आओ वोट डालकर इसे मनाए।”

इसे भी पढ़ेंः–Best Warren Buffett Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi

हमें उम्मीद है कि कि हमारे द्वारा Motivational quotes for election आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गुलजार साहब की बेहतरीन शायरी ! GULZAR SHAYARI IN HINDI Best Motivational Quotes in hindi ! मोटिवेशनल विचार हिंदी शांति में अनमोन वचन ǃ Peace Quotes in Hindi पिता पर अनमोन विचार ǃ Father Quotes in Hindi पैसों पर शायरी ǃ Money Quotes in Hindi
%d bloggers like this: