Mothers Day Quotes :- आज हम आपके लिए Mothers Day Quotes का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए Mothers Day के उपलक्ष में माँ के सम्मान में प्रयोग किये जाने वाले Quotes और Wishes का कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा।
Table of Contents
Mothers Day kab hota hai ?
प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार (Sunday) को “मदर्स डे” ( Mothers Day ) के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो माँ और उसके प्यार को शब्दों में बयां किया जा पाना संभव ही नही है लेकिन फिर भी इस खास दिन पर सब बच्चे अपनी माँ को एक उपहार भेंट करते है।
वर्ष 1912 में Anna Jarvis नाम की लड़की के सभी माँ के सम्मान में मई माह के द्वितीय रविवार को Mother’s Day के रूप में मनाया
इस आर्टिकल में क्या मिलेगा ?
हमने इस आर्टिकल में माँ पर कुछ सुन्दर विचार, शायरियाँ का संग्रह प्रस्तुत किया है, जो माँ के सम्मान में लिखा गए हैं। आप Maa Quotes अपनी मां के साथ साझा करके Mothers day को special बना सकते है।
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..
Mothers Day Quotes in Hindi
‘माँ’ तुम अनंत हो
कैसे व्यक्त करूँ तुम्हें मैं शब्दों में ….
तुम मेरा अस्तित्व हो
तुम समा नहीं सकती शब्दों-अर्थों में॥

किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,
मगर याद रखना
क़ुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा ।
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
“Happy Mothers Day”

सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
Happy Mother’s Day !!!
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Mothers Day Shayari in Hindi
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो
मुझे मरने का भी गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!
“Happy Mothers Day”
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों, माँ ने खुद मुझे लिखा है |
“Mothers Day”
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी हमारे साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ न होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ मेरी माँ की दुआ भी साथ चलती है
“Happy Mothers Day”
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Mother’s Day Status
मांग लूँ यह मन्नत कि, फिर यही “जहाँ” मिले…
फिर वही गोद , फिर वही माँ मिले…
मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।
माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
“Happy Mothers Day”
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day
Mothers Day Quotes in Hindi
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!

मैं जो चला था घर से
तुमने पोटली में एक
ज़रा सा कुछ दिया था
कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”
वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-
तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती
“Happy Mothers Day”
वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Mothers Day Shayari in Hindi
मां तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं, मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां अपनी फेर कर बालों में मेरे,
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
“Happy Mothers Day”
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे

Mother’s Day Status
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं,
मुझको उसी तरह मेरी मां अच्छी लगती हैं,
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी मां को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं।
“Happy Mothers Day”
माँ जब भी मैं समन्दर के बीच मे फसी कस्ती बनू,
आप विशाल सरल सी एक धारा बन जाना;
अटका रहू मैं कही भी उलझन में,
आप ममता के एक स्पर्श से मुझे मेरी मंजिल तक पहुँचा जाना…
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता..!
हैप्पी मदर्स डे
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.
“Happy Mothers Day”
इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari
Mothers Day Quotes in Hindi
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है,
हैप्पी मदर्स डे
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माँ ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
Happy Mothers Day
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Mothers Day Shayari in Hindi
दुनिया की सबसे बहेतरीन चीज क्या होती है,
सब कहते है कि जान होती है,
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो,
इश्वर का सबसे बहेतरीन सृजन माँ होती है ।
“Happy Mothers Day”
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
Happy Mothers Day
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Mothers Day
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा”
मेरा सर माँ के कदमों में था ।
“Happy Mothers Day”
एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और कोई नही
माँ है मेरी…..
|| Happy Mothers Day ||
उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
#Mothers Day

मैं थक गया हूँ माँ
मुझे अपने आँचल में छुपा लो माँ…
मेरे बालों में अपना हाथ फेर कर
एक बार फिर से वो बचपन की लोरियाँ सुना दो माँ
माँ आपकी याद मुझे बहुत सताती है…
I Miss you Mom !!!
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Mothers Day Quotes in Hindi
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!
Happy mothers day
मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे
कहते है पहला प्यार कभी भूलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यों अपने “माँ-बाप” का प्यार भूल जाते हैं
“Happy Mothers Day”
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
Mother’s Day Status
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ ही तो है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो… या न हो….
परंतु संसार का महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ ज्ञान तो हमें
माँ से ही प्राप्त होता है….
जब हमें बोलना तक नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात को समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो न माँ आप नहीं समझोगे.”
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Mothers Day
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!
माँ तुम्हारा साथ जैसे
एक घने पेड़ की छाया
जीवन में दुखों की कड़ी धूप से
तुमने ही सदा बचाया
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तू ही भगवान!
इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
“Happy Mothers Day”
जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते…
Happy Mother’s Day !!!
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Mothers Day Quotes जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Mothers Day से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Mothers Day Shayari से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
very nice collection