आप भी यदि Google पर Mood Off Shayari & Status सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही सही जगह पर आ पहुचे है. यहाँ आपको एक से बढकर एक Mood Off Status पढने को मिलेगी, जिन्हें हमने आपके लिए बड़ी ही मेहनत से तैयार किया है.
अगर आपका भी किसी करणवश मूड ऑफ है और आप अपनी इस फीलिंग्स उस इन्सान तक पहुचाना चाहते है जिसकी वजह से आपका मूड ऑफ हुआ है तो ये निचे दिए Mood Off Quotes की मदद से आप फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
इस Post में mood off status for whatsapp in hindi के अलावा आपको हमारी वेबसाइट और भी एक से बढकर एक Post जैसे Love Quotes, Sad Quotes, Attitude Quotes, Bad Boy Status, BreakUp Status In Hindi मिल जायेंगे जो आपको बेहद पसंद आयेंगे.
Table of Contents
Mood Off Whatsapp Status
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है? क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए

मैं ज़िन्दगी “गिरवी” रख दुगा,
तू सिर्फ “कीमत” बता “मुस्कुराने” की”
“न खुशी “खरीद” पाता हूं, न गम “बेच” पता हूं,
फिर भी न जाने क्यूं , हर “रोज़” कमाने जाता हूं”
“जो भी हमसे “नाराज़” हुए, हमने “उन्हें” बहुत मनाया,
आज हम “खफा” हुए तो कोई नहीं आया”
Read This:-Miss You Shayari in Hindi | Heart Touching I Missing Shayari
Status On Sad Mood in Hindi
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.Mood off shayari status, Whatsapp Image, DP
“नींद भी “नीलाम” हो जाती है, “बाज़ार –ए– इश्क” में,
किसी को “भूल” कर सो जाना “आसान” नहीं होता”
“कहीं न कहीं “रंग” बदलते देखे है, “इंसानों” के,
अरे अपना “काम निकालने’ के लिए,
हद से ज्यादा “ढंग” बदलते देखे है, मैंने “इंसानों” के”
Mood Off Quotes In Hindi
“दिल से “खेलना” तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खेल मे “खिलौना” टूट जाए,
वो खेल हमे “पसंद” नही”

“ये बेवफाओं की “फितरत” भी कमाल होती हैं,
दिलों से “पत्थर” और चहरों से “गुलाब” होती हैं”
“कीमत चुकाई है तेरे “प्यार” की,
तभी तो तुम हमारा “दिल” दुखा रहे हो”
“संघर्ष और तकलीफ न हो तो क्या “मजा” है जीने में,
बड़े-बड़े “तूफान” रुक जाते है, जब “आग” लगी हो सीने में”
Read This:- Sad Shayari For Girls In Hindi 2021
Sad Status About Life
छूट गया हाथों से वो मेरे
कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से

मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
“साला ये “मूड” भी ऐसे “ऑफ” होता है,
जैसे बिना “बैटरी” के मोबाइल “स्विचऑफ” होता है”
मूड ऑफ Quotes Shayari Dp
“हम बने थे “तबाह” होने को,
आपका “इश्क़” तो एक बहाना था”

“हो मुमकिन तो “आकर” देखो कभी,
बहुत कुछ है जो “अब-तक” नहीं बदला”
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
“दिल जीतने का “हुनर” हमारे पास नहीं है,
वो बात अलग है कि, यहाँ “दिल” किसके पास है”
“माना हम “चहरें” के सुंदर नहीं, मगर “दिल” के साफ है,
इसलिए तो हम बहुत “कम” लोगों के खास है”
Read This– Indira Gandhi Matritva Sahyog Yojana
Mood Off Status Hindi
“आया था एक “शख्स” मेरा दर्द बाँटने,
रुखसत हुआ तो अपना भी “गम” दे गया मुझे”
“लिखु क्या आज “वक्त” का तकाजा है,
दर्द-ए-दिल अभी ताजा हैं”
“हर दर्द एक “सबक” देता है और हर सबक,
एक इंसान को “बदल” देता है”
“कभी नहीं “रुलाते” अपने हमें, रुलाते तो वो हैं,
जिन्हे हम अपने “समझकर” गलती कर देते हैं”
Mood Off Shayari In Hindi
“कुछ “कदम” हम चले, कुछ “कदम” तुम चले,
फर्क “सिर्फ” इतना रहा, हम चले तो “फासला” घटता गया,
और तुम चले तो “फासला” बढ़ता गया”
“अजीब सबूत “माँगा” उसने मेरी “मोहब्बत” का,
भूल जाओ तो मानू कि “मुझसे” मोहब्बत हैं”
“जिंदगी ने “सवाल” बदल डाले,
वक्त ने “हालात” बदल डाले,
हम तो आज भी “वही” है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने “जज्बात” बदल डाले”
“वो पल कभी “भुलाए” नहीं जाते,
जिसमे वक्त “कम” और लम्हे “ज्यादा” होते है,
वो वहीं पल ज्यादा “तकफील” देते है”
“प्यार और “विश्वास” दो ऐसे पंछी है,
एक उड़ जाए तो “दूसरा” भी उड़ जाता है”
Mood Off Dp, Pics, Images
“बदला हुआ “वक़्त” है, “ज़ालिम” ज़माना है,
यहाँ “मतलबी” रिश्ते है, फिर भी “निभाना” है”
“जिनकी याद में हम “दीवाने” हो गए,
वो हम ही से “बेगाने” हो गए,
शायद उन्हें “तलाश” है अब नए दोस्त की,
क्यूंकि उनकी “नजर” में अब हम “पुराने” हो गए”
“एक अजीब सा “मंजर” नज़र आता है,
हर एक आँसू “समंदर” नज़र आता हैं,
कहाँ रखु मैं “शीशे” सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में “पत्थर” नज़र आता हैं”
“पत्थर की दुनिया “जज़्बात” नहीं समझती,
दिल में क्या है, वो “बात” नहीं समझती”
“एक उलझन है मेरी, “सुलझा दे” कोई,
भूला कैसे जाता है, “बता दे” कोई”
Read This:-Yaad shayari in hindi | Romantic yaad shayari
Mood Off Shayari & Status
“आज बहुत “उदास” हूँ,
इसलिए “मूड” ऑफ है”
“अजीब है ये “अकेलापन” ना खुश हूं, ना उदास हूं,
बस “खाली” और “ख़ामोश” हूं”
“अभी से क्यों “छलक” आये तुम्हारी “आँखों” में आंसू,
अभी तो छेड़ी ही कहा है हमने “दर्द-ए-दिल” की दास्तान”
“उसे किस्मत समझकर “सीने” से लगाया था,
भूल गए थे कि, “किस्मत” बदलते देर नहीं लगती”
“रिश्ते हमेशा “दो” वजह से “खराब” होते है,
एक “अहम” और दूसरा वहम”
Sad Mood Off Quotes
“बहुत अंदर तक “तबाही” मचाता है वो आंसू,
जो आँख से “बह” नहीं पाता”
“सुना था कि ये “मतलबी” दुनिया है,
पर यकीन तब हुआ, जब “अपने” ही छोड़ गए”
“नफ़रत कभी ना “करना” तुम हमसे,
यह हम “सह” नहीं पाएंगे,
एक बार कह देना हमसे, अब “जरूरत” नहीं तुम्हारी,
हम “हसकर” चले जाएंगे “तुम्हारी” दुनिया से”
Read This– Deendayal Antyodaya Yojana In Hindi
Mood Off Dp Shayari
“आज मूड ऑफ है,
कोई मुझे “Message” न करे, तो ही बेहतर है”
“खो जाओ “मुझमें” तो मालूम होगा कि “दर्द” क्या है,
ये वो “किस्सा” है, जो ज़ुबान से “बयाँ” नहीं होता”
“दुनिया की इस “भीड़” में खुद को “अकेला” समझता हूं,
गुजरता हू “करीब” से तेरे और तुझे ही “देखने” को तरसता हूं”
“सुना है काफी “पढ़-लिख” गए हो तुम,
कभी वो भी तो “पढ़ो” जो हम कह नहीं पाते”
Read This:- Matlabi Duniya status || दुनिया के मतलबी लोग शायरी
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Mood Off Shayari & Status जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Matlabi Duniya से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Sad Quotes से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.