Miss You Shayari in Hindi – Dear friends, Here is the best Heart Touching collection for you. When we have emotional attachment to someone, we often miss him like love or close friend. We always remember him who is very close to our heart. If he understands, then we miss him a lot.
Keeping these things in mind, we have prepared a new collection of status & shayari for you like Heart Touching in hindi, missing you shayari, best yaad shayari, two line I Missing Shayari, best Miss U Shayari , i miss u shayari, new yaad shayari, yaad status & yaad sms. You can also share Whatsapp with your friends on Facebook, and they can tell how much you miss them.
Table of Contents
Miss You Messages For Love
आपसे मिलने का मन कर रहा है मन को समझाया तो दिल कह रहा है दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी Miss U My Love
शिकायत ना करता ज़माने से कोई अगर मन जाता मनाने से कोई किसी को फिर याद ना करता कोई अगर भूल जाते भूलाने से कोई
इसे भी पढ़ेंः– महादेव शायरी हिंदी
Miss U Shayari In Hindi For Friend
इस रात की तनहाई से, इस दर्द की गहराई से, ये दिल कुछ बात कर रहा है, समझो इन लफ्जों की चुभन को, कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है, कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते है, हवा के रुख से जिनके एहसास होते है, ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है, दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है!
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता I Miss You Jaanu
लब खामोश है आँखों से बात होती है ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम पता नहीं कब दिन कब रात होती है Miss You Jaanu
I Miss You Shayari in Hindi
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो ! बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !!
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
Yaad SMS For Lovers
वक़्त गुज़र रहा था, पर साँसें थमी सी थी, मुस्कुरा रहे थे हम, आँखों में नमी सी थी, साथ मेरे ये जहां था सारा, पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!
Miss You Shayari In Hindi
अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ मेरी हर साँस अमानत है तेरी अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है I Miss You
Missing Shayari for My Love यादों को तेरी हमने खोने ना दिया गमों ने भी चुप होने ना दिया आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
Miss You SMS For BF In Hindi अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं
Miss You Msg In Hindi किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है क्या कहें इस दिल-ए–नादान को जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
तेरा ख्याल तेरी बात साथ चलती है, ये कायनात मेरे साथ-साथ चलती है, तमाम उम्र का मिलना कोई भुला भी दे, मगर वो पहली मुलाक़ात साथ चलती है, बिछड्ने लगता है जब आखिरी मुसाफिर भी, तो एक मौज-ए-ख्यालात साथ चलती है, ये कैसी राह पे डाला है वक़्त ने मुझको, ना कोई दिन ना कोई रात साथ चलती है, बहुत अज़ीज़ है आँखों को आँसुओं की झड़ी, कोई भी रूत (मौसम) हो ये बरसात साथ चलती है!! I Miss You My Love
Best Miss You Shayari शिकायत है आपसे दिल की हमारी क्या अब याद नहीं आती आपको हमारी भूल ही गए हमें शायद आप या फिर आप याद करते थे ये गलतफ़हमी थी हमारी
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
I Miss You SMS In Hindi
याद आ रहे है दिन और रात करते थे जब हम आपकी बात खुश हो लेते थे गम बाँटकर अच्छा लगता था तब तेरा साथ
दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ Miss U Jaan
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी बहाने से तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
MissU Shayari in Hindi For Friends
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है I Miss You
I Miss U Sad Shayari In Hindi बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से हो सके तो लौट आ किसी बहाने से तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
Miss U Shayari In Hindi For Friend जीने के लिए दर्द का समान बहुत है कुछ रोज़ से अपना दिल परेशान बहुत है मिलते हैं हर रोज सभी लोग हमसे एक तुझसे मुलाक़ात का अरमान बहुत है दोस्ती की दास्तान जब वक़्त सुनाता है हमें भी कोई याद आता है भूल जाते है ज़िंदगी के सारे गमों को जब आपके साथ गुज़रा हुआ पल याद आता है Miss U Dude
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
Missing You SMS In Hindi for Boyfriend
वफ़ाओ में इतना असर तो आए जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए Love U
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं Miss U a lot
Miss You Sad SMS For Boyfriend
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं Miss U a lot
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता! आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
Miss You Messages For Friends आपका आशियाना दिल में बसाया है आपकी यादों को सीने से लगाया है पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है
वक़्त गुज़र रहा था, पर साँसें थमी सी थी, मुस्कुरा रहे थे हम, आँखों में नमी सी थी, साथ मेरे ये जहां था सारा, पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!
Best Miss U Shayari In Hindi हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है! दीवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!
इसे भी पढ़ेंः– Life insurance
MissYou Shayari in Hindi For Girlfriend
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे. जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे. चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद. तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.
“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ! ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ.. ना उसके बिन रहा जाऐ!!
ए-दिल तू क्यूँ रोता है उसे याद करके वो तो चले गए तुझे बर्बाद करके अब वो तेरे नहीं किसी और के है क्या मिलेगा उनके दर पर बार-बार फ़रियाद करके जिस पर नाज़ था मुझे खुदा से भी ज़्यादा वो मेरा प्यार आज अफसाना सा हो गया तेरी यादों को इस तरह कैद किया खुद में दिल, मेरा दिल नही रहा एक कैदखाना सा हो गया Miss U My Love
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Dosti Yaad Shayari SMS
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है Miss You Buddy
Miss U Shayari Images, Photos कभी कभी सपने चूर हो जाते है, हलात से लोग दूर हो जाते है! पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की, उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!!
I Miss You Shayari For Love
तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम, बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम! मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम!!
ए-दिल तू क्यूँ रोता है उसे याद करके वो तो चले गए तुझे बर्बाद करके अब वो तेरे नहीं किसी और के है क्या मिलेगा उनके दर पर बार-बार फ़रियाद करके जिस पर नाज़ था मुझे खुदा से भी ज़्यादा वो मेरा प्यार आज अफसाना सा हो गया तेरी यादों को इस तरह कैद किया खुद में दिल, मेरा दिल नही रहा एक कैदखाना सा हो गया Miss U My Love
Teri Yaad Shayari in Hindi तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता! आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Heart Touching I Miss You Shayari
ना तस्वीर है उसकी जो दीदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ! ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ, ना उसके बिन रहा जाऐ!!
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए याद करने का कोई बहाना आना चाहिए हम रोज़ SMS करे ना करे आपको पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए Miss U Bro
Alone Miss You Shayari SMS करनी है खुदा से दुआ की, तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले!! जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू, या फिर जिंदगी ना मिले!!
Miss U Shayari For Love
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती, सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती, अजीब लोग है इस ज़माने में, कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती!! Miss You
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया गमों ने भी चुप होने ना दिया आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
Yaad Judaai Shayari
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए याद करने का कोई बहाना आना चाहिए हम रोज़ SMS करे ना करे आपको पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए Miss U Bro
इसे भी पढ़ेंः– Raksha Bandhan Status in Hindi
Best Yaadein Shayari in Hindi
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है, जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है! बस यादें रह जाती है याद करने के लिए, और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है!!
I Miss You Poem For Girlfriend क्यूँ तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें खामोशियां करती बस है तेरी बातें क्यूँ इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं की तारे गिनते हुये कटती है मेरी रातें आपको भूल जाये वो नज़र कहाँ से लाएँ किसी और को चाह ले वो जिगर कहाँ से लाएँ नहीं रह सकते आपके बिना उफ़ भी ना निकले… वो ज़हर कहाँ से लाएँ I Miss You Jaanu
Miss U SMS In Hindi For Girlfriend
तरस गए है आपके दीदार को, फिर भी दिल आपको ही याद करता है हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है Miss You Love
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए कर ले एक बार याद दिल से मुझे तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए I Miss You Shayari For GF
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है बादल जब गरजते है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है I Miss U
4 Line MissYou Shayari in Hindi सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम जब भी याद करते है उसको सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते Miss You My Love
कितना अधूरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, आँखें हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और पास ना हो,
Teri Yaad Shayari in Hindi इस तरह दिल में समाओगे मालूम ना था, दिल को इतना तडपाओगे मालूम ना था! सोचा था दूर हो और याद नही आओगे, मगर इस कदर याद आओगे मालूम ना था!!
Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे चाँद से आपकी बातें कर रहे थे दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार की आप भी हमें ही याद कर रहे थे
जब बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हों को तो आपकी यादों से शुरुआत हुई हमें जीने नहीं देती है ये गुजरी हुई यादें हम से भूली नही जाती है ये बीती हुई बातें अब कैसे कहें हम तुमसे ये दोस्त तेरी बातें हमें हर पल याद आती है तेरी छोटी छोटी बातें
Miss You Love Shayari For Girlfriend
कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है अपनी यादों से कह दो इस तरह ना आया करे नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है याद आती है तो ज़रा खो जाते है आँसू आँखों में उतर आए तो ज़रा रो लेते है नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन वो ख़्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है I Miss You My Love
इसे भी पढ़ेंः– Attitude Shayari for boys
Miss You SMS For Friends जब बीते हुए लम्हों से मुलाक़ात हुई कुछ टूटे हुए सपनों से बात हुई याद जो करने बैठे उन तमाम लम्हों को तो आपकी यादों से शुरुआत हुई हमें जीने नहीं देती है ये गुजरी हुई यादें हम से भूली नही जाती है ये बीती हुई बातें अब कैसे कहें हम तुमसे ये दोस्त तेरी बातें हमें हर पल याद आती है तेरी छोटी छोटी बातें
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Miss You Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Heart Touching I Missing Shayari से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Missing Shayari से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.