Matlabi Duniya Status – आज की दुनिया बस मतलब पर चलती है और ये ही इस मतलबी दुनिया का कठोर सत्य है। इसलिए आज इसी कठोर सत्य की परख करते हुए आपके लिए कुछ बेहतरीन matlabi log status ,quotes और shayari लेकर आयें है जिन्हे आप अपने whatsapp स्टेटस पर भी लगा सकते है। इनके लिए हम आशा करेंगे की वो आपको पसंद आएंगे। इन मतलबी रिश्तों के ऊपर बनी शायरियों को पढ़ कर आपको मजा जरूर आएगा। आपको बताते है कुछ बढ़िया मतलबी लोग दोस्त और दुनिया पर शायरी –
आज आप अपनी मन कि बात कहना चाहते हो हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ चुनिंदा मतलबी दुनिया स्टेटस, Matlabi Duniya Status in Hindi, Selfish Duniya Status और Matlabi Log Images लेकर आये हैं. उम्मीद करते हैं आप नीचे दिए गए नए मतलबी स्टेटस को पसंद करेंगे और सोशल मीडिया पर शेयर भी करेंगे.
जब तक उनका काम पूरा होगा, वे आपके गुणों को गाएंगे और काम खत्म होने के बाद वे आपको पहचान भी नहीं पाएंगे। आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तभी आप Google में इसे सर्च करके मेरे ब्लॉग पर आए हैं, तो मैं आपके लिए मतलाबी दुनिया स्टेटस लेकर आया हूं।
आज की दुनिया में किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। मैं आपको बताता हूं कि आप किस पर विश्वास कर सकते हैं, पहले आपके माता-पिता फिर भाई और फिर पत्नी फिर दोस्त और अगर आपकी प्रेमिका है तो वे आपके दोस्त के बाद आएंगे।
Table of Contents
Matlabi duniya status in hindi
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है कि …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
Matlabi duniya status in hindi
पैसों के पीछे भागने वाली ये दुनिया
हमारा साथ तब तक देती है
जब तक आपके पास पैसा है
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।
Matlabi duniya status in hindi
Duniya status
अब के ज़माना में कोई एक दूसरा का नहीं होता और
जो ज्यादा अपनापन दिखता है वही असल में धोका देता है
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Matlabi Duniya status जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Matlabi Duniya से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Matlabi Duniya shayariसे सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.