Love Status In Hindi | Romantic Love Status

Love Status :- आज हम आपके लिए  Love Status  का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए Love Status का बेहतरीन  कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा।

इस आर्टिकल में क्या मिलेगा ?

ईद मुसलिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। भारत सहित पूरे विश्व में मुसलमान ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. ईद के दिन मस्जिदों में सुबह ख़ुदा की प्रार्थना करने से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज हैं कि वो दान या भिक्षा दे. इस दान को ज़कात उल-फ़ितर कहते हैं. रमजान के महीने में लोग रोजे रखकर अपना दिन अल्लाह की इबादत में बिताते हैं। खुदा भी अपने उन अकीदतमंदों को इन रोजों को पूरी करने की हिम्मत देता है जो ईमानदारी से इस राह पर चलते हैं। तीस दिनों के रोजों के बाद चांद के दीदार के साथ ही ईद का जश्न शुरू हो जाता है।
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..

 

Best Love Status In Hindi

सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान  तो होना चाहिए,
जो हमे सच्चे दिल ♥️ से प्यार और केयर करता हो।


तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे सर झुका दूँ,
मेरा इश्क़ कह रहा है, तुझे खुदा बना दूँ।


तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूँ और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं।

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Love Status in Hindi for Girlfriend

एक बार उसने कहा था मेरे
सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से
हमने खुद को भी नहीं देखा।


बहुत सोचा की अब तुम से, बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है, बस एक आखिरी बार और |


न जाने क्यों तुम हाथों पर मेहंदी लगाती हो,

बड़ी ही नासमझ हो, जो फूलों पर पत्तों का रंग चढ़ाती हो।

न जाने क्यों तुम हाथों पर मेहंदी लगाती हो,

बड़ी ही नासमझ हो, जो फूलों पर पत्तों का रंग चढ़ाती हो।

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


 Romantic Love Status

जिंदिगी में खुद को कभी किसी इंसान का
आदि मत बानाना क्यूंकि,
इंसान केवल अपने मतलब से ही प्यार करता है  |


कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे ।


सुना है ..
इन बादलो के पार है इक रूहों का शहर ..
हम मिलेंगे वहाँ.. तुम मेरा नाम याद रखना..!!

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम


Best Love Status For Whatsapp

कोई गलती करे तो बेशक डांट लिया करो,
मगर यूँ नाराज ना हुआ करो जान|

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम|


💖 हम तो मोहबत के नाम से भी अनजान थे,

एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया

इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi


 Romantic Status

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,

जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या.?


हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,,

जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके


तेरी धड़कन ज़िन्दगी का किस्सा है मेरा,

तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा,

मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़्ज़ों की नहीं,

तू ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है मेरा।

इसे भी पढ़ेंः– Sardar Vallabhbhai Patel Quotes


Hindi Love Status

कहीं और सिर टिका लूँ तो आराम नहीं आता,

बेअक्ल दिल अच्छी तरह पहचानता है कन्धा तुम्हारा।


सारी शिकायतों का हिसाब जोड़कर रखा था मैंने…

उसने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया ❤


मत पूछ मेरे जागने की वजह, ए चाँद

तेरा ही हमशक्ल है जो मुझे सोने नही देता….💖

इसे भी पढ़ेंः– A.P.J. Abdul Kalam Quotes


Pyar Bhari Shayari

निगाहों से भी खूब चोट लगती है जनाब,

जब कोई देख कर भी आपको अनदेखा कर देता है।


जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,

सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,

अच्छा तो वही इंसान होता है,

जो तब आपके साथ हो,

जब आपको उसकी जरुरत हो


मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है ,

आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है


तुम्हारी लवली आँखों ने कुछ इस तरह अट्रैक्ट किया,

की हमने सबको नेग्लेक्ट करके सिर्फ तुम्हे ही सेलेक्ट किया.

इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi


 Romantic Love Shayari

सारी दुनिया रूठ जाए मुझे कोई दुख नहीं

बस एक तेरा खामोश रहना …

मुझे अन्दर तक तकलीफ़ देता है..


उस शख़्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा,

जब वो परेशान होता है तो नींद मुझे भी नहीं आती।

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Romantic Love Status in Hindi

ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना ,

चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना


सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,

जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं

लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है


हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की,

बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !


वफ़ा के वादे वो सारे भुला गयी चुप-चाप,

वो मेरे दिल की दीवारें हिला गयी चुप-चाप।

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम


True Love Status in Hindi

लाखों अदाओं की जरुरत ही क्या,

जब वो फिदा हैं हमारी सादगी पर।


खुदा ने जब इश्क़ बनाया होगा,.,.,

तो खुद आज़माया होगा,.,.,

हमारी तो औकात ही क्या है,.,.,

इस इश्क़ ने खुदा को भी रुलाया होगा


प्यार आज भी तुझसे उतना ही है

बस तुझे एहसास नहीं और हमने भी जताना छोड़ दिया

इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari


Love Shayari

जब तुम पास होते हो तब दिल चाहता है

कि वक़्त रुक जाए…. ❤


तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,

मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना…….!


इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे,

सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!


Love Status Hindi

“एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,

बस फिर क्या था तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा


वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,

वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,

वो यादें क्या जिसमे तुम नही,

और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!

“What is the life that does not have love,

“What is the love that does not have memories,

“What are the memories you don’t have

And what is it with you that we are not with you !!


प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये,

बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए

“Love” is not what is shown to the world,
Rather it is that which is fulfilled from “the heart”.

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Love Status in hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Love Status से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

हमें आशा है कि ये Love Status से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

2 thoughts on “Love Status In Hindi | Romantic Love Status

  1. hello Archna….
    do not publish this comment.
    नमस्ते! मेरा नाम Praveen Kumar Sirvi हैं.
    मुझे आपकी वेबसाइट ‘हिंदी में हेल्प’ से मिली थी.
    आपकी वेबसाइट statusfest.com और मेरी वेबसाइट pasandhai.in लगभग same केटेगरी की हैं. मेरी वेबसाइट google adsece से approved हैं.

    आप मेरी वेबसाइट का स्पैम score भी चेक कर सकते हैं. सब कुछ करेक्ट हैं.

    मै यहाँ पर एक प्रस्ताव कि हम आपकी वेबसाइट और आप हमारी वेबसाइट पर guest post करें. अगर आप चाहे तो केवल हमको मौका दे सकते हैं. और आपका भी स्वागत हैं.

    आप टॉपिक कोई भी दे दीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गुलजार साहब की बेहतरीन शायरी ! GULZAR SHAYARI IN HINDI Best Motivational Quotes in hindi ! मोटिवेशनल विचार हिंदी शांति में अनमोन वचन ǃ Peace Quotes in Hindi पिता पर अनमोन विचार ǃ Father Quotes in Hindi पैसों पर शायरी ǃ Money Quotes in Hindi
%d bloggers like this: