Interesting Facts in Hindi

Kya Aap Jante Hai facts के इस आर्टिकल में हम आपके लिये कुछ मजेदार एवं रोचक तथ्यों  (Intresting Facts) का संकलन लेकर आये हैं। मुझे उम्मीद है कि आपने इस रोचक तथ्यों के बारे में पहले नहीं सुना होगा।

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह तथ्य पसंद आयेंगें और आप इन तथ्यों को अपने मित्र‚ बन्धुओं एवं सम्बन्धियों के साझा करेंगें।

Amazing Facts in Hindi

यदि आप अंगूर को माइक्रोवेव में डालते हैं, तो यह विस्फोटक के रूप में बदल सकता है।

Kya Aap Jante Hai facts in hindi
Amazing Facts in Hindi

मेंढ़क आंखें बंद करके ही कुछ निगल पाता है।

घोंघा ऐसा जीव है, जो तीन साल तक सो सकता है।

बंदर की तरह ही हिरण को भी केले खाना पसंद है।

Amazing Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi

ब्लू व्हेल अपने मुंह में इतना पानी ले सकती है, जितना उसके शरीर का वज़न है।

मजेदार रोचक तथ्य

मजेदार रोचक तथ्य
मजेदार रोचक तथ्य

सिरदर्द में नींबू के रस को माथे पर बाम की तरह लगाने से आराम मिलता है।

यदि आप सारी रात जागते हैं, तो आप क़रीब 161 कैलोरी बर्न कर लेते हैं।

TYPEWRITER सबसे लंबा शब्द है, जो कीबोर्ड पर एक ही लाइन में टाइप होता है।

सांप आंखें बंद नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी पलकें नहीं होतीं. वे खुली आंखों से ही सोते हैं।

Kya Aap Jante Hai facts in hindi
Interesting Facts in Hindi

केले में मूड बदलने के गुण होते हैं, इससे डिप्रेशन, ग़ुस्सा, चिड़चिड़ापन आदि दूर होते हैं।

फिंगरप्रिंट की तरह हर इंसान के दांत भी अलग-अलग होते हैं यानी दो लोगों के दांत एक जैसे नहीं हो सकते।

प्राकृतिक गैस में कोई गंध नहीं होती है, उसमें गंध डाला जाता है, ताकि लीकेज का पता चल सके।

Interesting Facts in Hindi

नेवाडा के युरेका में मूंछोंवाले पुरुष महिलाओं को किस (kiss) नहीं कर सकते, यहां ऐसा करना गैरक़ानूनी है।

इंसानी हड्डी सीमेंट से 8 गुना ज्यादा शक्तिशाली होती है।

हमारे दिमाग में अच्छी यादों से अधिक बुरी यादों को याद रखने की क्षमता अधिक होती है‚ जिस कारण हम अधिकतर समय दुखी रहते हैं।

आसानी से माफ़ कर देने से आपके स्वास्थ्य को लाभ होता है. इससे हार्ट अटैक व कैंसर के फैलने की संभावना कम रहती है।

वियतनाम में शादी से पहले सही दिमाग़ी संतुलन होने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है।

आज तक जितनी भी आत्महत्याएं हुई हैं, वो अधिकतर बुधवार को हुई हैं।

अदभुत जानकारी इन हिंदी

चीन के सिंग नाइट चूंफ  शहर में पांच सूर्य दिखते हैं।

अगस्त महीने में सबसे अधिक बच्चों का जन्म होता है।

प्राचीन मिस्त्र में बिल्ली की हत्या करने पर मौत की सज़ा दी जाती थी।

यदि हमारे मुंह में लार नहीं होती, तो हम किसी भी चीज़ का स्वाद नहीं ले पाते।

विश्‍व में सबसे पहला कैमरा साल 1894 में बना था‚ जिससे फोटो खींचने में उस समय करीब आठ घंटे तक का समय लगा था।

आयरलैंड देश में पोस्टल कोड और ज़िप कोड का इस्तेमाल नहीं होता।

आइसलैंड देश में कुत्ता पालना क़ानूनी अपराध है।

दुनिया के अजब गजब तथ्य

जो लोग अच्छी तरह से झूठ बोलते हैं, वे दूसरों का झूठ पकड़ने के भी हुनरमन्द होते हैं।

एक मनुष्य को अपने पूरे जीवन में ऑक्सीजन लेने के लिए कम से कम वयस्क 18 पेड़ों की आवश्यकता पड़ती है।

वेस्ट इंडीज किसी देश का नाम नहीं है, दरअसल, 28 कैरिबियन देशों में से 15 देशों से क्रिकेटर चुनकर एक क्रिकेट टीम बनाई जाती है, जिसे वेस्ट इंडीज नाम दिया गया है।

इंसान के जन्म के बाद से आँखों के अतिरिक्त शरीर के सभी अंगों का विकास होता है।

गणित के सवाल हल करते समय चॉकलेट खाते रहने से आपके प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता बढ़ जाती है।

आपका सहयोग- 

दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Kya Aap Jante Hai facts जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया मजेदार एवं रोचक तथ्यों से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

हमें आशा है कि ये Intresting Facts से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

Also read:

Also read: Paheliyan in Hindi with Answer !..

Also read: Motivational Status in hindi

One thought on “Kya Aap Jante Hai facts in hindi ! क्या आप जानते हैं रोचक तथ्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published.