Jija Sali Shayari in Hindi statusfest

Jija Sali Shayari in Hindi :- आज हम आपके लिए  Jija Sali के लिए रोमांटिक Shayari , quotes और Status का संग्रह लेकर आये हैं |  हमें उम्‍मीद है  कि यह संग्रह आपको बहुत ही पसंद आएगा, Jija sali  का रिश्ता बहुत ही चुलबुला सा होता है | हर किसी की जिंदगी में जीजा साली का रिश्ता कुछ खास होता है. जो शुरू तो एक रिश्ते के साथ होता है, मगर आजीवन बना रहता है. कभी हसी-मजाक, कभी छोटी मोती शरारत, जीजा और साली के बीच चलती ही रहती है | आइये देखते है Jija Sali Shayari in Hindi से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-

Jija sali shayari in hindi

हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली

Jija sali shayari in hindi


वो नजर मिलते ही मुस्कुराती है,
फिर धीरे से नजरे झुकाती है,
ऐसी भी क्या अदा है साली तुझमे,
मिलते ही मेरे दिलो जान पर छा जाती है।

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


Jija sali shayari sms in hindi

हमारी भी ऐसी इच्छा है साली,
काश तुम हो जाओ हमारी घरवाली।


साली जी कभी तो हमारे दिल में आओं,
धड़कते इस दिल को बस और ना तड़पाओ।


ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…

इसे भी पढ़ेंः– Ramzan Mubarak Shayri In Hindi 


Jija sali Status in hindi

खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना,
आपकी सिर्फ साली हूँ ,घरवाली ना समझना…


कहा बजती है एक हाथ से ताली,
अब पुरानी हो चुकी है मेरी घरवाली,
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए,
मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।


हुस्न से दे दीया खुदा,

हाये काली जुल्फो वाली को,

काश तूने दीया दिल से,

हमारी प्यारी सी साली को ।

इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)


Jija Sali Romantic Sms Hindi

डर नहीं है मुझको, इस रस्म और जमाने से,
सफल होगी मेरी जिन्दगी, सिर्फ तेरा प्यार पाने से।


मैं तो हूँ तेरी छोटी साली,
मुझे प्यार न करेगा तो क्या विगड़ेगा तेरा।


jija sali shayari in hindi 1

बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा…

इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi


Jija sali shayari in hindi

टूटे हुए रिश्तों को मनाना सीखा है,
रूठे हुए अपनों को मनाना सीखा है,
मिलने वाले अक्सर मुकद्दर से मिलते है,
बस हमने तो उन्हें निभाना सीखा है।


जहाँ में हो जिसे जीना वह तुझसे दूर रहे,
जो मरना चाहे वह आकर तेरे हजूर रहे।


मेरे दिल के दर्द की दावा क्या दोगे,
इतने नासमझ हो फिर प्यार क्या करोगे,
एक दिन जब तुमसे हो जायेंगे दूर,
तब प्यार करने पर हो जाओगे मजबूर।


Jija sali shayari sms in hindi

रे चाल है तेरी मतवाली,
और आंखें हैं मद की प्याली,
मैं बेहोश हुआ पीकर,
आगोश में जब आई साली।


तुम्हे देख कर ऐसा लगता है साली,
काश तुम होती मेरी दूसरी घरवाली।


Khat likhti hu khoon se,
Shyahi na samajhna,
Aapki lagti hu sali,
Ghar wali na samajhna.


Jija Sali Romantic Sms Hindi

नगमाये दिल को छोड़ के होठों में क्यों दबा लिया,
कैसे कहूँ हाले दिल तुमने तो सर झुका लिया।


तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.

इसे भी पढ़ेंः– Ramzan Mubarak Shayri In Hindi 


Jija sali shayari Status in hindi

मौहब्बत करनी थी साली से ऐ दिल तुमको,
मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से,
दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिन्दगी,
और बता तुमको क्या मिला इस हसीनों से।


जब देखा तेरा सोने का बदन,
देखने लगे मलमल के आंख,
छूना चाहा हमने जब साली को,
हाय चुपके से आ गई सास।


Jija sali shayari in hindi

तेरी याद आती हैं साली
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…


दिल भी क्या कोई चीज है देने को,
इसे हम दे बैठे जीजा जी को,
कर लिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में साली को।


अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.


Jija Sali Romantic Sms Hindi

दिल ने जिसका नाम लिया है उसका दामन थाम लिया है,
जब जब दर्द है उठा है दिल में मैंने तेरा नाम लिया है।


आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,


जीने का मजा तो है जब ही,
मेरे आगोश में हो साली तू ही,
वरना क्यों होठों से हिलाकर,
हमारे होश गंवाती हो यूँ ही।

इसे भी पढ़ेंः– Motivation Quotes in Hindi


Jija sali shayari in hindi

खुले असमान में देखो चाँद निराला निकला,
हम तो गए थे साली जी मिलने, सामने देखा तो साला निकला।


खत लिखती हूँ मैं आपको नीली स्याही से,
फट जाता है कलेजा मेरा आपकी जुदाई से।
होठों पै हंसी आती है निगाहें झुक जाती हैं,


चढी हो जवानी अगर साली पर,
मुश्किल हो जाती है जीजाओं को।


Jija sali shayari Status in hindi

कोई मुझे बुलाता रहा और मैं सोती रही,
दिल के जख्मों को रो-रो के आंसुओं से धोती रही।


तेरा मतवाला हुस्न देख,दिल मेरा धड़कता है साली
फिर भी ये तमन्ना है बाकि, बनजा मेरी दूसरी घरवाली


दिन में रहने से कुछ होता नहीं है,
रात में बुलाओ जब कोई जागता नहीं है।


Jija sali shayari in hindi

हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने, हाय,
इस काली जुल्फों वाली को,
काश, तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी साली को।


साली – अगर मैं आपके गालो को चूम लू तो तुम क्या करोगे?
जीजा – निर्मल बाबा के पास जाऊँगा.
साली – क्यों?
जीजा – निर्मल बाबा को बताने, कृपा आनी शुरू हो गयी हैं. ???

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Jija Sali Romantic Sms Hindi

जुबाँ पे दर्द भरी दास्ताँ चली आईं,
बाहर आने से पहले खिजाँ चली आईं।


ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या, किसी के पास नहीं,
यूँ तो समाया हैं नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं…


खत पाकर दिल को सुकून हुआ,
तुम्हे प्यार करने पर मजबूर किया
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है

इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi

दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Jija Sali Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा. इन Jija Sali Shayari in Hindi को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

मै आशा करती हूॅ कि ये Jija Sali Shayari in Hindi आपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

One thought on “Jija Sali Shayari in Hindi | Jija sali status shayari”

Leave a Reply

Your email address will not be published.