Jija Sali Romantic Shayari in Hindi :- आज हम आपके लिए Jija Sali के लिए रोमांटिक Shayari , quotes और Status का संग्रह लेकर आये हैं | हमें उम्मीद है कि यह संग्रह आपको बहुत ही पसंद आएगा, Jija sali का रिश्ता बहुत ही चुलबुला सा होता है | हर किसी की जिंदगी में जीजा साली का रिश्ता कुछ खास होता है. जो शुरू तो एक रिश्ते के साथ होता है, मगर आजीवन बना रहता है. कभी हसी-मजाक, कभी छोटी मोती शरारत, जीजा और साली के बीच चलती ही रहती है |
Jija Sali Romantic Shayari in English, Shayari to share with your sister-in-law, Funny Shayari Collection of 2022
आइये देखते है Jija Sali Shayari in Hindi से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-
Best Jija Sali Romantic Shayari
साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितनों को दीवाना.!
इस बार होली पर रंग लगाने के लिए,
मुझे चाहिए सिर्फ मेरी प्यारी साली।
कोई जज्बा न समाएगा नजर में अपनी, सिर्फ सरकार का दीदार किए जाएंगे.!
प्रीत करके कभी प्रीतम से न बिछड़े कोई,
जैसे उजड़ी हूँ में ऐसे न उजड़े कोई,!
हाय टकरा गया साली से,चेहरे पर बहार आ जाती है,
जब साली हाथ बढ़ाती है,बीबी अपनी जल जाती है.
खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना,
आपकी सिर्फ साली हूँ ,लुगाई ना समझना.!
Sali ke liye Shayari
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.!
हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को, दिल की तमन्ना
होती हैं, काश ये होती दूसरी घरवाली.
Jija aur Sali mein Shayari
जीजा – लड़कियाँ पराया धन होती हैं,
पर लड़के क्या होते हैं? साली – एक नंबर के चोर,
जिनका नजर हमेशा पराये धन पर ही लगा होता हैं .!
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.!
मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में, हाय,
हाथ में तेरा दामन समझ कर.!
Jija Sali ki Shayari in Hindi
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या, पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं.!
Jija Sali JOKES In Hindi
आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की,
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं,
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की,
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए.!
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Jija Sali Romantic Shayari जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Best Quotes से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये anmol vicharसे सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
Also read: Gautam Buddha Stories in Hindi !
Read this: +21 Best Sandeep Maheshwari quotes
Also read: Kya Aap Jante Hai facts in hindi !