आज हम आपके लिए Husband wife funny jokes के आर्टिकल में ढेर सारे Funny, Jokes, Chutakale, Funny lines एवं Very Funny Jokes for husband and wife को संग्रहित किया गया है जो आपको जीवन में कठिनाइयों के समय खुशिहाली भरने का में मदद करेगें। हमें उम्मीद है, निम्नलिखित Funny Jokes Status in Hindi आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
इस आर्टिकल में क्या मिलेगा ?
हमने इस आर्टिकल में ढेर सारे Funny, Jokes, Chutakale, Funny lines एवं Husband wife funny jokes का संग्रह मिलेगा । जोक्स के लिए ही हम आज टिक टोक , वीगो जैसे एप्प डाउनलोड करते है अच्छा जोक्स आपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी खुश करते है, तो दोस्तों आप यहाँ से मजेदार funny jokes पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..
Wife & Husabnd Chutkule
पति: इस महीने में तुम्हें और एक पैसा भी नहीं दूंगा!
पत्नी: आप बस मुझे ₹500 उधार दे दीजिए
.
.
मैं आप की तनख्वा मिलने पर आपको वापस कर दूंगी।
पत्नी: जान, क्या मैं तुम्हारे सपनो में आती हूं?
पति: बिलकुल नही |
पत्नी: क्यों ?
पति: मैं हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है : कैसी लग रही हूँ मैं ? 😇
पति : कसम से दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊँ 😎😎
पत्नी : क्या मतलब ? 😈
पति : बम लग रही है बम
पत्नी (पति से): पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ..
पति: (कोमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!!
वकील: आपके पति कैसे मरे?
महिला: जहर खा कर।
वकील: फिर इनके शरीर पर चोट के निशान कैसे?
महिला: खाने से मना कर रहे थे।
Wife and Husbabd Funny Status
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?😈😈
पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ? 😏😏
पत्नी : तुमने जो कल cylinder लगाया था 😈😈
पति : हाँ लगाया था 😏😏
पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया
मुझे किसी ने सलाह दी कि बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता,
इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो तो मैंने भी कोशिश की 😏😏
बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ? लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा
पत्नी – विन्डो का लोक नहीं खुल रहा है ।
पति – ऐसा कर उस पर थोड़ा केरोसिन या ओईल डाल ।
पत्नी – क्या उससे लोक खुल जायेगा ।
पति – अरे ! तू ट्राय तो कर…
5 मिनट बाद पति ने फिर से फोन करके पूछा – क्या हुआ ? खुल गया न ?
पत्नी – नहीं, अब तो लेपटोप चालू भी नहीं हो रहा है ।
पति – अरे, बेवकूफ औरत… विन्डो तो बताती कि, कौन-सी है…
पत्नी – विन्डो 7
बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?
पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका 😎😎
Husband and Wife jokes
पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?
पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा??
Best husband wife Chutkule
सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …
क्यों?????
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था
बेज्जती की चरम सीमा
एक शख़्स ने बस में बराबर की सीट पर बैठी ख़ूबसूरत ख़ातून से पूछा:
क्या मैं इस परफ़्यूम का नाम जान सकता हूँ
जो आपने लगायी हुयी है मैं अपनी बीवी को तोहफ़े में देना चाहता हूँ।
पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न 😇😇?
पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते 😎😎
पत्नी : डर क्यों जाते ? 😈 😈
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है
एक दिन भगवान ने एक आदमी की यादाश्त मिटा दी…फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है ?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया ….
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह ही गया ….
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली – अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोले- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है।
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Husband wife funny jokes
पत्नी -आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति – क्योंकि नौकरानी लम्बा शब्द हो जाता है, 😜
पत्नी गुस्से से : तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ?
पति: नहीं.. बताओ तो जरा
पत्नी: जानवर लम्बा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ
पत्नि : सुनो मेरे मुहं मे मच्छर चला गया, अब क्या करू..? 😯😯
पति : पगली ऑल आउट पी ले, 6 सेकेंड में काम शुरू।
सब्जी क्या बनाऊं!!
.
.
इस समस्या को पत्नियों की
राष्ट्रीय समस्या
घोषित कर दिया जाना चाहिए!!
मुंह-दिखाई पर पति ने बीवी को गुलाब का फूल भेंट किया
बीवी रूठ कर बोली: “ये नहीं, कोई सोने की चीज़ दो”
पति: “ये ले तकिया और सो जा”
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Best husband wife Chutkule
एक दोस्त : आज कुछ तूफानी करते है
दुसरा दोस्त : चल फिर,
भाभीजी को तेरी बाहरवाली के बारे में बताते है
हिंदी बहुत ही शक्तिशाली भाषा है।
क्योंकि जैसे ही पत्नियां कहती हैं
“हिंदी में समझाऊं क्या” ?
.
.
तुरंत सारे पति समझ जाते हैं!
खाना खाने बैठे पति ने अपनी पत्नी से पुछा ” ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो ?
पति : मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे ” क्या खा कर मरे थे ?”
भोलेपन की हद
पत्नी: मैं कब से पूछ रही हूँ कि,
आपके जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
“बस मुझे ही देखे जा रहे हो…… कुछ बताते क्यों नही..”
Husband aur wife Funny Status
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !”
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?”
पंडितजी – “बिलकुल !”
पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”
खौफ
रात सोते समय पति मोबाइल यूज कर रहा था..
उसकी आदतों से तंग पत्नी 4 साल के बेटे को देखते हुए बोली:
अब आंखें बंद करके चुपचाप सो जा नहीं तो मुझे गुस्सा आ जाएगा।
और पति मोबाइल बंद करके चुपचाप सो गया।
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे IODEX लगा दूँगी।
पति : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं????
पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि आधा सिर दुख रहा है!!!
पति ने गलती से बोल दिया कि जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!
.
.
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है
विवाह सीज़न शुरू
दिलवाले सिर्फ दुल्हनिया ले जाएगे
दिमाग वाले उसकी सहेली का नंबर
और शादीशुदा
पत्नी के लिए काउंटर से तंदूरी रोटी लाएंगे
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Chutkule husband aur wife ke
पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पति- मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी- अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी
पति (झल्लाकर)- तो फिर साड़ी क्या लेनी मोहल्ला ही बदल लेते हैं ।
ताजा शोध से पता चला है कि जिन घरों में बीवी पुरुषों की बिलकुल नही चलने देती …
वे पुरुष वाट्सएप्प पर ग्रुप बनाकर खुद मुखिया बन जाते है
अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटायेगी …… या आपको ….
पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?
पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2 मिनिट में ready होती हुँ…..
पति-ठीक है… मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ |
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Husband aur wife ke jokes
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता ?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है …. पति बेहोश
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था
शादी के वक़्त समझौता पति पत्नी दोनों करते हैं…
पत्नी : अपने माँ -बाप मायका छोड़ देती है
पति : सुख , शान्ति और अच्छे दिनों की उम्मीद छोड़ देता है।
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Best husband wife Chutkule
पत्नी : ये जो तुम रोज़ फेसबुक पर रोमांटिक शायरियाँ लिखते हो कि, ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति : पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी : तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूँ हो 😜👊👊👊
एक आदमी की पत्नी मर गयी…. शोकसभा में आये एक दोस्त ने पुछा की ये सब कैसे हो गया ?
पहला दोस्त : क्या बताऊँ यार अच्छी भली चाय पी रही थी कि अचानक …..
दूसरा दोस्त : वो वाली चाय की पत्ती और बची है क्या ?
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति – “पंडितजी, एक बात बताइये ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी – “सौ फ़ीसदी सच !”
पति – “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी … ?”
पंडितजी – “बिलकुल !”
पति – “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही … !!!”
पत्नी – हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है ?
पति – अरे मेरे दोस्त ने ईंट मार दी
पत्नी – आप भी मार देते ,आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या ?
पति -हम्म… मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था..😜👊👊👊अब चेहरे से भी खून निकल रहा है
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
Husband aur wife ke jokes
जज: तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को दबा के, डरा के, धमका के अपने बस में रखा है।
मुज़रिम: जज साहब ऐसा है कि….!
जज: सफाई नहीं….तरीका बताओ तरीका!!!
बहुत बड़े बोर्ड पर सुंदर लड़की का मिक्सर के साथ फोटो था और लिखा था — “एक्सचेंज ऑफर”
पति बहुत देर से वो बोर्ड गौर से देख रहा था ….
ये देख कर पत्नी बड़े ही “नम्रतापूर्वक” बोली– “घर चलिए … ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है … !!!
पत्नी : सुनो जी , अब औरतों को भी शनि मंदिर में प्रवेश का अधिकार मिल गया है।
पति : अब शनिदेव को पता लगेगा ” साढ़ेसाती ” किसे कहते हैं ?
पति : दुबई जा रहा हूँ
पत्नी : मैं भी आती हूं… मुझे ज्वेलरी लेनी है ।
पति : सिंगापुर जा रहा हूँ ।
पत्नी : मैं भी आती हूं.. मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है।
पति : लंदन जा रहा हूँ
पत्नी : मैं भी आती हूं … मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति ( चिढ़कर ) : नर्क जा रहा हूँ ।
पत्नी : भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना ।
इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)
Funny Status in Hindi for Whatsapp
किसी ने एक शादी शुदा आदमी से पुछा “आप शादी से पहले क्या करते थे?”
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला..“जो मेरा मन करता था”..
लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी – हाँ, पर आप कौन ?
लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ ।
आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है ।
लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।
पति और पत्नी में जगडा हो जाता है तब…
पत्नी : मैं अपने माईके चली जाऊँगी ।
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : में Suicide कर लूंगी…
पति : अहो भाग्य हमारे !
पत्नी : बाद में मुझे याद कर आँसू बहाओंगे ।
पति: जैसा भाग्य हमारा… !
पत्नी : जाओ.. सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य हो, तो में Suicide नहीं करती !
पति : दुर्भाग्य हमारे…
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Husband wife funny jokes जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Comment Box में Comment कर अवश्य बताये. तो कृपया Husband wife funny jokes से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.