आज हम आपके लिए Funny Jokes Status in Hindi के आर्टिकल में ढेर सारे Funny, Jokes, Chutakale, Funny lines एवं Very Funny Jokes को संग्रहित किया गया है जो आपको जीवन में कठिनाइयों के समय खुशिहाली भरने का में मदद करेगें। हमें उम्मीद है, निम्नलिखित Funny Jokes Status in Hindi आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
इस आर्टिकल में क्या मिलेगा ?
हमने इस आर्टिकल में ढेर सारे Funny, Jokes, Chutakale, Funny lines एवं Very Funny Jokes का संग्रह मिलेगा । जोक्स के लिए ही हम आज टिक टोक , वीगो जैसे एप्प डाउनलोड करते है अच्छा जोक्स आपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी खुश करते है, तो दोस्तों आप यहाँ से मजेदार funny jokes पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..
Funny Jokes Status in Hindi
पक्के वाले दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो
पूछने लग जाते हैं
क्या हुआ भाई नाराज है क्या!!
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए…
ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…
आज पुरानी GF मिली बाज़ार में…
मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,
कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…
मित्रों में ऐसी कौनसी विशेषता है,
जो रिश्तेदारों से भी बढ़कर है..?
उत्तर मिला…
मित्र सिर्फ मित्र होते हैं,
वे सगे, चचेरे, ममेरे, फुफेरे,
मौसेरे और सौतेले नहीं होते हैं।
शादीशुदा मर्द अपनी BP , SUGAR की दवा समय पर लेते रहे,
अकेले करवा चौथ के व्रत पर विश्वास ना रखें
Funny Status Lines in Hindi
लड़का होने का एक फायदा ये भी है जब भी बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ,
पर पापा की परियों को तो पूरी कव्वाली सुननी पड़ती है
उसको कहना की तुम्हारा अपने आप पे इतना नाज़ अच्छा नहीं होता,
याद है ना… एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक से गुब्बारा निकला था
जैसे नींबूपानी में नींबू ज़रूरी है , वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती भी ज़रूरी है
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी.
डाक्टर ने कहा, इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ ,
तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे.
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा क्या कहा डाक्टर ने ?
पत्नी बोली, डाक्टर ने जवाब दे दिया है
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ
तो दर्द ढूंढ न पाओगे , क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।
Jokes Status in Hindi
अगर आप चाहते हो की कोई लड़की आपको मुड़ -मुड़ कर देखे तो उसके पास से निकलते हुए उसे मोटी बोल दो
कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है…
ना हीं फाईल आगे बढ़ती है… ना हीं मामला खतम होता है…
पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला
थोड़ी तकलीफ जरुर हुई
बाद में सोचा
जाऊंगा जरुर
मोहब्बत अपनी जगह हे और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह
दो औरतें आपस में बात कर रही थी … क्या करे समझ नहीं आ रहा ,
मंगलसूत्र पहने तो चोरो की नज़र ना पहने तो छोरो की नज़र..
Chutkule Status in Hindi
कुछ लड़कियों के पास भगवान का दिया सबकुछ है,
सिवाय मेरे मोबाइल नंबर के…
एक बात थी मेरे ज़हन में सोचा आज पूछ ही लूँ
“ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है….. वो कितने नंबरों का होता है ?”
आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है
जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके VIP वाली feeling देती है।
पांडे जी की नौकरी के आर्डर में लिखा था कि
सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
और पांडे इतने भोले थे कि…..
ज्वाइनिंग के दिन सुबह नमकीन लेकर ऑफिस पहुँच गये।
Jokes Status in hindi
जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की फ़िक्र होने लगे,
तो समझ लो तुम्हारे ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं
आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ…
वो है हमारे कुछ नेता… पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।
एक महिला ने jio के कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा
कि पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ..??
दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने..
बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो
कल उस लड़के को राह में पिटते देखा,
जिसका स्टेटस था हम वहाँ खड़े होते है जहाँ Matter बड़े होते हैं
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Funny Status in Hindi 2 Line
मुझे तो यही सोचकर tension हो जाती है कि
अगर मेरी घरवाला भी मेरी तरह कामचोर निकला तो हमारा काम कौन करेगा ?
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी
फिर भी दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है… ऐसे हैं हमारे दोस्त
टीचर :- कल होमवर्क नही किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
रुपेश :- सर मुर्गा तो मै नही खाता
मटर पनीर बना ल धप्पड़ पे धप्पड़….
शायरी लिखने से लड़कियाँ impress होती है ऐसा सुना है…..
चलो Valentines Day तक ये भी करके देख लेते हैं …
तारीफ के काबिल हम कहाँ; चर्चा तो आपकी चलती है!
सब कुछ तो है आपके पास; बस सींग और पूंछ की कमी खलती है
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Chutkule Status in Hindi
अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम ,
पसंद तो आती हो पर समझ् मे नही
लोग बड़ी बेसब्री से नए साल का इंतजार क्यों करते हैं….
जबकि उखाड़ना अगले साल भी कुछ नहीं होता इनको
एक बात थी मेरे ज़हन में सोचा आज पूछ ही लूँ
“ये जो इज़्ज़त का सवाल होता है…
वो कितने नंबरों का होता है ?”
पढ़ना लिखना त्याग, नक़ल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा, रब करेगा पास
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए… अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।
Funny Jokes Status in Hindi
गाँव में नोकिया और सैमसंग के अलावा साला
चाहे जितना महगा फोन ले जाओ,
.
.
लोग पूछ ही लेते हैं चायना का है क्या ?
कुछ लोग तो इतने परफेक्ट होते है कि,
उनकी तारिफ में इलफ़ाज ही कम पड़ जाते है…
जैसे कि आप मुझे ही ले लो….
छात्र _ जो 20 Message भेजने पर भी Reply ना करें
मास्टर जी _ बहुत अच्छे बेटा ! एक उदाहरण दो
छात्र _ आपकी बेटी
सुंदर सुंदर लडकियाँ चोरी चोरी सिर्फ मुझे ही देखती है….
.
.
.
.
ऐसा Whatsapp Status रखने वाले लड़के सुंदर लड़कियों की शादी में
चावल परोसते हैं…???
जिंदगी ने जख्म बहुत दिए, लेकिन हरेक को सिल लेता हूं,
डार्लिंग तुम आलू उबालो, मैं मटर छील लेता हूं
Son: पापा मैं फिर फेल हो गया
Father: कोई नहीं,तू शेर का बेटा है
Son: मैम भी कहती हैं
Father: क्या?
Son: न जाने किस जानवर की औलाद हो
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Chutkule Hindi me
इंडियन लोग गिफ्ट्स के लिए
थैंक्स नही करते
वो कहते हैं ….
.
ही ही ही ही….
इसकी क्या जरूरत थी।।।
मेरी हर गलती, ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों…
कि तुम कोन से शरीफ़ हो ??
सामने कोई लड़की स्कूटी से आती दिख जाए तो मैं इतना सावधान होकर चलता हूँ ,
जैसे लड़की नही,साक्षात भल्लालदेव जी अपने रथ से मेरी तरफ आ रहे हों
बायफ्रेंड :- तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ??
गर्लफ्रेंड :- अरे बाबा …! …अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं !!
बायफ्रेंड :- लेकिन आंटी तो बोल रही थीं कि तुम
गोबर फेकने गई हो !!
मुकद्दर में रात की नींद नही… तो क्या हुआ…??
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं… दोपहर को सो जाते हैं…
मास्टर जी _ बच्चो कंजूस किसे कहते हैं
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
jokes status in hindi
मेरे पिता जी का तो कोई ऐसा दोस्त भी नही जो अमरीश पुरी की तरह ये कह दे..
चल इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दे !
लड़कियाँ कहती हैं कि सभी लड़के पागल होते है,
फिर कहती हैं “हम लड़कों से कम हैं क्या ?”
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए…
ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
.
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था
कुछ लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती…
और कुछ चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Very Funny Jokes in Hindi for Whatsapp
मेरी बात ध्यान से सुन, अगर तू मुझे ना मिली तो
मैं मर जाऊँगा, “किसी और पर”
पहली सिगरेट हो या पहली बीयर कोई भी खरीदकर नहीं पीता …
हमेशा कोई न कोई दानवीर हाथ में देकर कहता है – “पी ले, कुछ नहीं होगा
आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है
कि बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है
शादी से पहले कुंडली चैक करवाने से अच्छा हैं, बालक बालिका के
मोबाइल चैक करवालो
सब पता चल जाएगा की किसकी जोड़ी कहाँ बेस्ट जच़ रही हैं
कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ
कुछ लोगो की सेल्फी देखकर लगता हैं कि उनके फोन में फ्रंट कैमरे की जगह पिस्तौल होनी चाहिए थी
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Jokes for Friends group in Hindi
एक गाँव में बिजली आनी थी!
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा।
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है?
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे
“आज तो हमन अपने स्टेट्स पर कुछ रखा ही नहीं,
साला रोज चोरी हो जाता है…”
आजकल तो बच्चों को इतने नम्बर आते हैं 98.8% , 99.2%, 99.6%
हमें तो सिर्फ इतना बुखार आता था
लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई ।
सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ, क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ?
लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है
पहली बार College जाने वाली लड़कियाँ यही सोचती है
अब तो कल्पना चावला बनकर ही यहाँ से निकलूंगी…..
लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
Jokes for Friends for Whatsapp
जो लड़कियाँ बात – बात पर अपने भाई से पिटवाने की धमकी दिया करती हैं …
उनके भाई खुद अपनी गर्लफ्रैंड के भाई से डर डर के जी रहे होते है
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,वो मोटे नहीं होते और
कुछ लोग Online Pizza की फोटो भी देख ले तो एक किलो वजन भर जाता है!
मैं सिंगल हूँ क्योंकि उपरवाला आज तक की सबसे सुंदर लव स्टोरी लिखने में व्यस्त है…
.
.
.
ऐसा Status रखने वाला लड़का उम्रभर कुंवारा रहता है…?
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,
वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा
जिसको भी देखा रोते हुए देखा…
मुझे तो ये मोहब्बत टिशु पेपर कम्पनी की साजिश लगती है
शिक्षक: ऐसी कौन सी औरत है जिसे 100 % पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
शिक्षक बेहोश…
इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)
Funny Status in Hindi for Whatsapp
जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी
सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है
Diabetes का डर इतना बढ़ गया है
कि मीठा खाना तो छोड़ ही दिया है बल्कि मीठा बोलना भी छोड़ दिया है
टीचर – पढ़ाई कर लो वरना कोई तुम्हे नौकरी नहि देगा
विध्यार्थि – पढ़ाई वो करते है.. जिन्हे नौकरी चहिये हम तो नौकरी देंगे
गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है।
पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है। रोज-रोज खाती जो रहती हो।
पुलिस : तुमने एक ही दुकान में
लगातार तीन दिन चोरी की?
चोर : मैने एक दिन अपनी
बीवी के लिए सूट चोरी किया�
दो दिन तो कलर बदलने
गया था
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Funny Jokes Status in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Comment Box में Comment कर अवश्य बताये. तो कृपया Funny Jokes Status in Hindi से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.