Friendship Shayari in hindi :- आज हम आपके लिए Friendship Shayari in hindi के आर्टिकल में dosti सम्बंधित Shayari , Status , Quotes लेकर आये है। दोस्ती तो एक खुबसूरत सा अहसास है, जो कभी खत्म नही होती। परिस्थितियां कुछ भी हो सच्चा मित्र हमेशा आपकी भलाई के लिए ही सोचता है अगर आप सही हो तो वह किसी भी विपरीत परिस्थिती में आपके साथ जमाने से टकराने को नही छोड़ता चाहे उसकी खुद की स्थिति कितनी भी कमजोर क्यों न हो, वो हमेशा आपके साथ अडिग खड़ा रहता है।
FRIENDSHIP :- दोस्ती तो एक अटूट विश्वास है, एक घनिष्ठ सम्बन्ध है, जहाँ दो हस्ती हमेशा के लिए जुड़ते है। दोस्ती सिर्फ लोगों के बीच आपसी स्नेह का रिश्ता नहीं होता है, यह सम्मान, देखभाल, प्रशंसा, प्यार या पसंद की भावनाओं का एक वास्तविक अर्थ है।
Beautiful Dosti Shayari Images, Nice Shayari For Dost, 2 Line Dosti Status In Hindi, Broken Heart Friendship Quotes , Friendship Quotes And Sayings, Friendship Messages, Short Best Friend Quotes, Happy Friendship Day Wishes Quites In Hindi, Best Friends Forever Quotes, Good Friends Quotes, Happy Friendship Day Quotes Wishes In Hindi, True Friendship Quotes and Best Friend Status फ्रेंडशिप शायरी, बेस्ट दोस्ती शायरी, दोस्ती SMS और फ्रेंडशिप Status हमारे बेहतरीन संग्रह के साथ अपने सच्चे दोस्त के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह हिंदी Friendship शायरी संग्रह पसंद आएगा। शायरी एक प्रकार का Expression है, जो एक व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल के आधार से अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम बनाती है। आइये शुरू करते है हमारा संग्रह…
Table of Contents
Friendship Quotes And Sayings
उसकी दोस्ती का सिला हर हाल में देंगे , खुदा ने कुछ कहा तो उसे भी हम टाल देगे , दिल ने अगर कहा वो सच्चा दोस्त है , तो उसकी दोस्ती की कसम दिल को सीने से निकाल देंगें…![]()
ए दोस्त हमको साथ इतना दो की हद ना रहे, मगर ऐतबार भी इतना करना की शक ना रहे, हमसे वफ़ा इतनी करना की कभी बेवफाई ना हो, और दुआ बस इतनी करना की कभी जुदाई ना हो इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
Short Best Friend Quotes
हर कदम पे ठोकर नहीं होती, सब दोस्तों की दोस्ती एक जैसी नहीं होती, ये नजरो की एक नजर का ही फर्क होता हैं, क्योंकि पांचों उंगलियां कभी बराबर नहीं होती.
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है, फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है, दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं। इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)
2 Line Dosti Status In Hindi
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना किसी को अपना बनाया नहीं जाता
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे। इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Best Friends Forever Quotes
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है![]()
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
याद न करो गे तो सताऊं गा, रूठोगी तो मनाऊँ गा, रो गी तो हसाऊँगा, दोस्त हुन में तुम्हारा साया नहीं, जो अँधेरे में साथ छोड़ जाउंगा.
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो. बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा, मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा। इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
True Friendship Quotes
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना, हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है, हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है? दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
वो तराना याद आता वो फसाना याद आता है।
दोस्त तेरे साथ बिताया हर जमाना याद आता है।
मिलकर वो घंटो तक बतियाना याद आता है।
तेरा बात- बात इतराना याद आता है ।
तेरे साथ वो पाक॔ मे टहलना याद आता है।
मुझको बात-बात पर हंसाना याद आता है।
दोस्त वो गुजरा जमाना याद आता है।
आज कोई दोस्त पुराना याद आता है।
स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नहीं, इंटेलीजेंट हो आप तोह बुद्धू हम भी नहीं, दोस्ती कर के कहते हो बिजी है हम, याद करना हमसे सीखो फ्री तो हम भी नहीं.
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं| इसे भी पढ़ेंः– Husband wife funny jokes
Best Friend Status
दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है, दिल्लगी दोस्तों की शान होती है, दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना, असली दोस्त की पहचान होती है.
वक़्त फिसलता रहा रेत की तरह, हम बस उन्हें संभालना भूल गए कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में हम बस उन्हें एहसास दिलाना भूल गए
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है, पलकों पे आंसू छोड़ जाते है कल कोई और मिले तो हमें न भूलना, क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है!!![]()
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……….!!
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता…!!
Friendship shayari for Whatsapp
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हो, पलकों को बंद करके दिल से याद करना, मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।
आजमा कर देखना कभी,
तुम्हे निराश ना होने देंगे
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे
कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे
इसे भी पढ़ेंः– Love Quotes in hindi
Friendship Shayari in hindi रिश्तों का विश्वास टूट न जाये, दोस्ती का साथ छूट न जाये, ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना, कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।नजर हमारी नजर तुम्हारी, नजर ने दिल की नजर उतारी, नजर ने देखा नजर को ऐसे, कि नजर न लगे इस दोस्ती को हमारी.
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Friendship Shayari in hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Comment Box में Comment कर अवश्य बताये. तो कृपया Friendship Shayari , Friendship Status, Dosti Status, 2 line Dosti shayari and Dosti shayari से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.