Father Shayari in Hindi : आज हम आपके लिए Father Quotes in Hindi का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक Father Shayari in Hindi With Images के कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर करके अपना प्यार और जज्बात अपने पिता के लिए बयाँ कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा. हर वर्ष जून माह में पिता के सम्मान में Fathers Day मनाया जाता है।
पिता का हमारे जीवन का आधार होते है, पिता ही हर बच्चे के लिए सुपर हीरो होते है . पिता के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. उन्ही की मेहनत और कठिन परिश्रम से हम जिन्दगी में उँचइयो तक पहुँचते है। आइये देखते है Father Quotes in Hindi से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..
Shayari on Father in Hindi
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Father Quotes in Hindi
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।
इसे भी पढ़ेंः– Motivation Quotes in Hindi
Quotes on Father in Hindi
खुशियां तब भी हमारे करीब थी
जब हम गरीब थे, क्योंकि पिता हमारे करीब थे
मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!!
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.
इसे भी पढ़ेंः– Sardar Vallabhbhai Patel Quotes
Status for Father
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही
जेब खाली हो
तब भी मना करते भी नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है
पिता है तो घर में प्रतिपल राग है
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है
पिता है तो बच्चों के सारे सपने है
पिता है तो बाजार के सारे खिलौने अपने है
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Father Quotes in Hindi
जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Shayari on Father in Hindi
सुबह मेरे उठने से पहले
जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है
वो मेरे पापा “Love You PAPA”
जब-जब जग ने रुलाया है
पापा ने ही गोद में उठाया है
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Papa Status in Hindi
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
पिता है तो मेरा हर एक ख्वाब है
पिता है तो हम ही नवाब है
कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही
इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi
Miss you Papa Shayari
गम की चादर ओढ़ कर
खुशियां लुटाने का हुनर
तो कोई पापा से सीखे
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
रुवाब थे, ख्वाब थे
हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे
जब तक पिता मेरे साथ थे
सबसे उंचे मेरे नसीब थे
इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari
Papa Status in Hindi
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।
मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
Miss you Papa Shayari
सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है,
ऐसे होते है पिता
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Fathers Day Status in Hindi for Whatsapp
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
मैं तब नर्म बिस्तर पर सोया
जब पिता ने पूरे दिन सक्त पत्थर को तोड़ा
जब पिता थे तब हम ही राजा थे
नर्म बिस्तर पर देर तक सोते
खाना पीना खाकर खूब मस्ती करते
अब तो बिस्तर छोड़ो, सोना भी नसीब नहीं होता
miss u papa
Shayari on Father in Hindi
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
हो जाओ अगर तन्हा इस दुनिया में
तो थाम लेना अपने पिता का हाथ
वो उठा लेंगे अपने कंधों पर
और दिखा देंगे आसमान
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
मेरे हिस्से के गम खरीद लिए,
देखे थे जो ख्वाब वो पूरे कर दिए,
मेरी खुशी के खातिर पापा ने,
अपने ख्वाब बाजार में बेच दिए..!
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
Best Father Quotes in Hindi
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Father Quotes in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Papa Status in Hindi से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Papa Status in Hindi आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
very nice
यदि आपको पसंद आई तो तो अपने साथियों को भी refer करें.
भविष्य में और भी बेहतर करने का प्रयास करुँगी….
[…] इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi […]