Site icon शायरी अड्डा

Eid Mubarak Shayari in Hindi | Eid Status

Eid Mubarak

Eid-Mubarak

Eid Mubarak Shayari :- आज हम आपके लिए  Eid Mubarak Shayari   का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए Eid Mubarak Shayari का बेहतरीन  कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा।

इस आर्टिकल में क्या मिलेगा ?

ईद मुसलिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। भारत सहित पूरे विश्व में मुसलमान ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. ईद के दिन मस्जिदों में सुबह ख़ुदा की प्रार्थना करने से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज हैं कि वो दान या भिक्षा दे. इस दान को ज़कात उल-फ़ितर कहते हैं. रमजान के महीने में लोग रोजे रखकर अपना दिन अल्लाह की इबादत में बिताते हैं। खुदा भी अपने उन अकीदतमंदों को इन रोजों को पूरी करने की हिम्मत देता है जो ईमानदारी से इस राह पर चलते हैं। तीस दिनों के रोजों के बाद चांद के दीदार के साथ ही ईद का जश्न शुरू हो जाता है।
साथ ही सभी साथियों से अनुरोध करना है कि COVID 19 को देखते हुए जब तक बहुत ही आवश्यक न हो तो घर से न निकले । covid vaccine अवश्य लगवाये..

Eid Status for FB

ईद ख़ुशियों का दिन सही लेकिन

इक उदासी भी साथ लाती है

ज़ख़्म उभरते हैं जाने कब कब के

जाने किस किस की याद आती है


ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

Eid mubarak status fest

किसी विसाल की आहट, किसी उम्मीद का दिन

फ़िज़ा में घुलते हुए नग़मा ऐ सईद का दिन

अब इस से बढ़ के मुबारक भी वक़्त क्या होगा

तुम्हारी याद का मौसम है और ईद का दिन

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Eid Status for Whatsapp

ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा

कि तेरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं


ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो

और कहियो कि कोई याद किया करता है


ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम

रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है

Eid mubarak status fest

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


Eid Mubarak Shayari in Hindi

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से

चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है

दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है

हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है


आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए

ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए


सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,

दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल,

चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,

ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम


Eid chand shayari

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,

और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन

Eid mubarak status fest

मेरे यारों को ईद मुबारक हो

ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो

आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा

आज सबको को ईद मुबारक हो


माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़

शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी

इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi


Eid Status for Whatsapp

सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल,
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
|| मुबारक हो ईद ||


वो सुबह-ए-ईद का मंज़र तिरे तसव्वुर में,

वो दिल में आ के अदा तेरे मुस्कुराने की


फिर बाम की जानिब उठे अबरू-ए-हिलाली,

और चाँद ने शर्मा के कहा ईद-मुबारक !!

इसे भी पढ़ेंः– Sardar Vallabhbhai Patel Quotes


Eid Status for FB

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं, हो

आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक!

Eid mubarak status fest

ये अजीब माजरा है कि ब-रोज़-ए-ईद-ए-क़ुर्बां

वही ज़ब्ह भी करे है वही ले सवाब उल्टा


मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी

अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं

इसे भी पढ़ेंः– A.P.J. Abdul Kalam Quotes


Eid Mubarak Shayari in Hindi

ईद मुबारक़

बंदगी यह कि जज़्बात-ओ-ख़यालात हों पाक

फ़र्ज़ इताअत का मोहब्बत से अदा होता है


कहीं है ईद की शादी, कहीं मातम है मक़्तल में

कोई क़ातिल से मिलता है, कोई बिस्मिल से मिलता है


वादों ही पे हर रोज़ मेरी जान न टालो

है ईद का दिन अब तो गले हमको लगा लो


उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से

शिकायतों के भुलाने को ईद आई है

Eid mubarak status fest

इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi


Eid Mubarak Shayari 

देखा ईद का चाँद तो,

मांगी ये दुआ रब से,

देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर।
ईद मुबारक।

Eid mubarak status fest

तुझको मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी

ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी

इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi


Eid Status for Whatsapp

तुम दरवाजे पे कभी दस्तक न देना

कुछ आहटों में उम्मीद होनी चाहिए!

क्यूँ हो ये रिवाज इतने पकवानों का

गरीब केे घर भी तो ईद होनी चाहिए!


मैं कर दूं सारी खुशियां कुर्बान तेरी दीद के बाद

मायूस ना हो इंशा अल्लाह हम निकाह कर लेंगे इस ईद के बाद…..


या खुदा! अपनी रहमतों  से सबके दिलों को नेक कर दे… 

इस  ईद पर मेरे मुल्क के लोगों को फिर से एक कर दे…….


उसे मालूम है उसके आने से हो जायेगी ईद मेरी,

चाँद सा वो मेरे आँगन में उतर क्यों नहीं आता।

बस एक झलक उसकी भर देगी खुशियों से मुझे,

वो मोतियों सा मेरे होठों पे बिखर क्यों नहीं जाता।

इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम


Eid Mubarak Status for FB

रात को नया चांद मुबारक ,

चांद को चांदनी मुबारक ,

फलक को सितारें मुबारक ,

सितारों को बुलन्दी मुबारक ,

और आप सबको हमारी तरफ से ,

ईद_मुबारक


किया था अहेद कि खुशियाँ जहाँ में बाँटेंगे

इसी तल्ब के निभाने को ईद आयी है

महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से

चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है


लगता है,आज वो बेपर्दा निकल आए है बाज़ार में,

 चारों तरफ शोर है… ईद मुबारक, ईद मुबारक…

Eid mubarak status fest

इसे भी पढ़ेंः– Dard Bhari Shayari


Eid Mubarak Shayari

“तेरी दुनिया, तेरी उम्मीद तुझे मिल जाए

 चाँद इस बार तेरी ईद तुझे मिल जाए

 जिसकी यादों में चिराग़ों सा जला है शब-भर

 उस सहर-रुख़ की कोई दीद तुझे मिल जाए…”


उठा दो दोस्तों ! इस दुश्मनी को महफिल से

शिकायतों को भुलाने को ईद  आयी है


मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक

ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो।

इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi


दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Eid Shayari in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Eid Mubarak से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

हमें आशा है कि ये Eid Shayari in Hindi से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

Exit mobile version