Dard Bhari Shayari In Hindi – आज हम आपके लिए Dard Bhari Shayari In Hindi का सुन्दर संग्रह लेकर आए है ! इस नए आर्टिकल में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक Dard Bhari Shayari With Images के कलेक्शन लेकर आये है. जिनको प्रयोग करके आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर करके अपनी मोहब्बत में मिले दर्द को बयाँ कर सकते है. ये कलेक्शन आपको बेहद पसंद आयेगा.
प्रत्येक इन्सान जिन्दगी में कभी न कभी किसी न किसी से सच्चा प्यार करता है और कुछ लोगों को प्यार में धोखा मिलता है. तो आप हमारे इस संग्रह का प्रयोग कर अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उसके साथ शेयर कर सकते है जिसने आपको धोखा दिया है. आइये देखते है Dard Bhari Shayari से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-
Dard Bhari Shayari
ना जाने क्यूँ नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
आदत छूट गयी हमारी मनाने की।
कल रात वो शख्स मेरे खवाबो का भी कत्ल कर गया
लोग कितना मुकाम रखते है छोड़ जाने के बाद
रो-रो कर सुनाते रहे वो तो दर्द अपना,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।
इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi
Dard Bhare Status
कभी तोड़ा कभी जोड़ा कभी जोड़कर फिर तोड़ा,
नाकारा कर दिए दिल को तेरी पेवन्द कारी ने।
किताबों के अलावा जो चीज सबक सिखाती है,
उसका नाम ज़िन्दगी है।
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता, .
आशिकी सीखनी है तो हमसे सीखो यारों, क्योंकि
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
Dard Bhari Shayari in hindi
अब तो लकीरें भी मिट गयी है हाथों की
उसे खोकर मेरे पास कुछ रहा भी नहीं।
चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ,
सितारा एक टूट जाने से फलक तनहा नहीं होता।
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की।
अब दर्द उठा है तो गजल भी है जरूरी,
पहले भी हुआ करता था इस बार बहुत है।
दिल में है जो दर्द वो बताएं किसे,
हँसते हुए जख्म को दिखाए किसे,
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान सुनाएँ किसे।
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
गम भरी शायरी
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर…
ना ये महफिल अजीब है, ना अजीब है ये मंजर ,
जो उसने चलाया अजीब है वो खंजर,
ना डूबने देता है, ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का अजीब है वो समंदर।
छोटा सा फर्क हैं प्यार और शराब में ,
प्यार दर्द देता हैं,
दर्द भुला देती हैं शराब..
अभी जीना सीख रहा हूँ इस बेदर्द दुनिया में ,
अभी तो जाम पीना सीख रहा हूँ, मैं दुखों के
कोशिश करूंगा तुम्हें मैं भी भुलाने की,
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ।
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Pyar ka dard Shayari
ये सच है, कोई मरता नहीं किसी ले लिए
मगर यह भी सच है, कोई मर मर के जीता है किसी के लिए
हँसते हुए भुलाने लगे हैं हम जख्मों को,
निशान मिटाने लगे हैं हम, हर दर्द के
ज़ुल्म सताएगा क्या भला अब और कोई
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।
जिंदगी में देने के लिए,
जिनके पास मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Dard Bhare Status
आहट नहीं होती आंसुओ के गिरने की ,
आवाज नहीं होती दिलों के टूटने की ,
अगर होता उन्हें एहसास दर्द का,
तो उन्हें आदत न होती, दर्द देने की …
वो मुझेसे बिछड़े तो जैसे बिछड़ गयी ज़िन्दगी
मैं जिन्दा तो हूँ पर जिन्दा नहीं रहा
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
गम भरी शायरी
कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं।
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं।
हो सकता है हमने आपका अनजाने में कभी दिल दुःखा दिया,
लेकिन तूने हमे दुनिया के कहने पर भुला दिया,
हम तो इस दुनिया में वैसे भी अकेले ही थे,
तो क्या हुआ तूने हमे ये एहसास दिला दिया…
जिन्दगी बेरंग बेनूर सी क्यों है,
जिन्दगी की हर खुशी हमसे दूर क्यों है?
वक्त बीत जाएगा यूँ ही इंतजार में लगता है,
आखिर खुदा खुद में इतना मगरूर क्यों है?
इसे भी पढ़ेंः– Motivation Quotes in Hindi
Dard Bhari Shayari in hindi
फिर यूं हुआ की सब्र की ऊँगली पकड़कर हम,
इतना चले की रास्ते भी हैरान रह गए।
तुमने तो कहा था हर शाम तेरा हाल पूछा करेंगे,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती।
जख्म तो आज भी ताज़ा है,
बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है,
बस वो इंसान चला गया।
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Dard Bhari Shayari
दर्द हमने संभाला है हमने आँसू बहाए हैं,
बेशक वजह तुम थे पर दिल तो हमारा था
अभी मसरुफ हूँ काफी फुर्सत में सोचूंगा तुम्हे
के तुझे याद रखने में क्या क्या भूले है हम
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,
हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था,
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Dard Bhari Shayari जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Dard Bhare Status से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये गम भरी शायरी आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.