Romantic Love Shayari In Hindi में. अगर आप भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्टेटस लगाने के लिए गूगल पर रोमांटिक शायरी सर्च कर रहे है तो बुल्कुल सही वेबसाइट पर आ पहुचे है. इस Romantic Love Quotes In Hindi में हमने आपके लिए एक से बढकर एक बेहतरीन लव शायरी का कलेक्शन तैयार किया है जो आपको बेहद पसंद आएगा.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..

Teri dharkan hi jindagi ka kissa hai mera,
Tu Jindagi ka ek aham hissa hai mera,
Meri Mohabbat tujhse, sirph Laphjo ka Nahi hai,
Teri Ruh se ruh tak ka rishta hai mera
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
Agar Milatee Mujhe Do Din Kee Baadashaahee,
To Meree Riyaasat Mein Teree Tasveer Ke Sikke Chalate.
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
Ek shaam aatee hai tumhaaree yaad lekar,
Ek shaam jaatee hai tumhaaree yaad dekar,
Par mujhe to us shaam ka intezaar hai,
Jo aae tumhe apane saath lekar..
“लोगों ने रोज ही नया कुछ “माँगा” खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे “ख्याल” से आगे न गये”
“मुझे तो तुमसे “नाराज” होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी “मोहब्बत” कर बैठा हूँ”
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
Sirph ishaaron mein hotee mahobbat agar,
In alaphaajon ko khubasooratee kaun deta,
Bas patthar ban ke rah jaata ‘taaj mahal’
Agar ishk ise apanee pahachaan na deta..
Read This– Indira Gandhi Matritva Sahyog Yojana
Read This– e-NAM Farmer Registration Portal
Best Love Shayari, Romantic status in Hindi
“चुपके से आकर इस “दिल” में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी “खुशबु” बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे “इश्क” का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम “नज़र” आते हो”

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
Chahat Hai Ya Dillagi Ya Yoon Hi Man Bharmaya Hai,
Yaad Karoge Tum Bhi Kabhi Kis Se Dil Lagaya Hai.
“दिल में है जो बात “होंठों” पे आने दे,
मुझे “जज्बातों” की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी “निगाहों” का,
अपनी निगाहों के समंदर में “डूब” जाने दे”
Long love Shayari in Hindi for girlfriend
“अगर मिलती “मुझे” दो दिन की बादशाही,
तो मेरी “रियासत” में तेरी तस्वीर के “सिक्के” चलते”
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
Tum Mil Gaye Toh Mujh Se Naraj Hai Khuda,
Kahta Hai Ke Tu Ab Kuchh Mangta Nahi Hai.
“सौ बार मरना चाहा उनकी “निगाहों” में डूब के,
वो हर बार निगाहें “झुका” लेते हैं,
मरने भी नहीं देते है”
“कभी तो इतने “करीब” आओ,
की “सांसें” एक हो जाएँ”
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
Tere Rukhsaar Par Dhhale Hain Meri Shaam Ke Kisse,
Khamoshi Se Maangi Hui Mohabbat Ki Dua Ho Tum.
New love shayari, Romantic shayari in Hindi
“मेरी गली के बच्चे बहुत “शरारती” है,
आज फिर “तुम्हारा नाम” मेरी दीवार पर लिख गए”
“तुम नहीं होते हो तो बहुत “खलता” है,
प्यार कितना है “तुमसे” पता चलता है”

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
Dhokha Na Dena Ke TujhPe Aitbaar Bahut Hai,
Yeh Dil Teri Chahat Ka TalabGaar Bahut Hai,
Teri Soorat Na Dikhe Toh Dikhayi Kuchh Nahi Deta,
Hum Kya Karein Ke TujhSe Humein Pyaar Bahut Hai.
“धड़कते हुए “दिल” का करार हो तुम,
इन सजी “महफिलों” की बहार तो तुम,
तरसती हुयी निगाहों का “इंतज़ार” हो तुम,
मेरी “जिंदगी” का पहला “प्यार” हो तुम”
“गलतफहमी की “गुंजाईश” नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ “किरदार” हल्का हो कहानी “डूब” जाती है”

“इरादा तो “हरगिज” न था तुमसे “मोहब्बत” का,
सच कहे तो तुम्हे देखते ही “मोहब्बत” हो गयी”
इसे भी पढ़ेंः–Best Warren Buffett Quotes in Hindi
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Love Shayari in Hindi for Boyfriend, heart touching Shayari in Hindi
“सपनों की “दुनिया” में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर “मदहोश” होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस “चेहरे” में,
ना चाहते हुए भी “उसके” होते चले गए”
“चुपके से आकर इस “दिल” में उतर जाते हो,
साँसों में “खुशबू” बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है आपके “प्यार” का जादू,
सोते-जागते बस तुम ही “नजर” आते हो”

“जमाना अगर हम से “रूठ” भी जाये तो,
इस बात का हमें “गम” न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे “खफा” हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा “सितम” न कोई होगा”
“हम आपके “प्यार” में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर “खुशबू” इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो “साँसों” को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो “दिल” में उतर जायेंगे”
love Shayari in Hindi for girlfriend
इतने सस्ते कहाँ हैं हम,
वो तो तेरे वास्ते रियायत की थी.
Itane Saste Kahaan Hain Ham,
Vo To Tere Vaaste Riyaayat Kee Thee.
“ये लकीरें ये “नसीब” ये किस्मत,
सब “फ़रेब” के आईने हैं,
हाथों में तेरा “हाथ” होने से ही,
मुकम्मल “ज़िन्दगी” के मायने हैं”
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो।
Na Tumhen Hosh Rahe Na Mujhe Hosh Rahe,
Is Tarah Tootakar Chaaho Mujhe Paagal Karado.
“उसने “पूछा” कि सबसे ज्यादा क्या “पसन्द” है तुम्हे,
हम बहुत देर तक उसे “देखते” रहे के शायद वो समझ जाये”
Read This:-Miss You Shayari in Hindi | Heart Touching I Missing Shayari
Read This:-Mood Off Shayari & Status, Quotes In Hindi | Mood Off DP, Pic, Images
Romantic Shayari for girlfriend
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ.
Suna Hai Log Jahaan Khoen Vaheen Milate Hain,
Main Apane Aapako Tujhame Talaash Karata Hoon.
“मेरे आँखों के “ख्वाब” दिल के “अरमान” हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी “पहचान” हो तुम,
मैं “ज़मीन” हूँ अगर तो मेरे “आसमान” हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो “सारा जहां” हो तुम”

“शिकवा करने गए थे और “इबादत” सी हो गयी,
तुझे “भूलने” की जिद्द थी मगर “तेरी आदत” सी हो गयी”
लोग तो मरते हैं हुस्न पर,
मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है।
Log To Marate Hain Husn Par,
Mera Dil To Teree Guphtagoo Par Marata Hai.
Romantic Shayari for boyfriend, Best heart touching Shayari
“तेरे नाम से “मोहब्बत” की है,
तेरे एहसास से “मोहब्बत” की है,
तू मेरे “पास” नहीं फिर भी,
तेरी याद से “मोहब्बत” की है”

मुस्कुराके खता करते हो,
आदतें क्यों ख़राब करते हो।
Muskuraake Khata Karate Ho,
Aadaten Kyon Kharaab Karate Ho.
“चूमना क्या उसे “आँखों” से लगाना कैसा,
फूल जो “डाल” से गिर जाये तो “उठाना” कैसा,
अपने होंठों की “हरारत” से जगाओ मुझको,
यूँ सदाओं से “दम-ए-सुबह” जगाना कैसा”
“मुझको तो “होश” नहीं तुमको “खबर” हो शायद,
लोग कहते है कि तुमने मुझे “बर्बाद” कर दिया”
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।
Vo Rakh Le Mujhe Apane Paas Kaheen Qaid Karake,
Kaash Ke Mujhase Koee Aisa Qusoor Ho Jaaye.
Also Read This:- Sardar Vallabhbhai Patel Quotes
Read This:- A.P.J. Abdul Kalam Quotes
Romantic Shayari, Mohabbat Tere Naam Se
“मेरे दिल का “कहा मानो” एक काम कर दो,
एक बेनाम सी “मोहब्बत” मेरे नाम कर दो,
मेरे ऊपर एक छोटा सा “एहसान” कर दो,
एक दिन सुबह को “मिलो” और शाम कर दो”
“लोग तो “मरते” हैं हुस्न पर,
मेरा दिल तो तेरी “गुफ्तगू” पर मरता है”
“चेहरे पर “हंसी” छा जाती है,
आँखों में “सुरूर” आ जाता है,
जब तुम मुझे “अपना” कहते हो,
मुझे खुद पर “गुरुर” आ जाता है”
उस खुशी का हिसाब कैसे हो,
अगर वो पूछ जनाब कैसे हो।
Us Khushee Ka Hisaab Kaise Ho,
Agar Vo Poochh Janaab Kaise Ho.
Romantic Shayari, Chahat Hai Ya Dillagi
“फिजा में “महकती” शाम हो तुम,
प्यार का “छलकता” जाम हो तुम,
सीने में “छुपाये” फिरते हैं तुम्हें,
मेरी “ज़िन्दगी” का दूसरा नाम हो तुम”

“तेरे हर “गम” को अपनी “रूह” में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी “चाहत” में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक “मुलाकात” में गुज़ार लूँ”
“जिस जगह “जाकर” कोई वापिस नहीं आता,
जाने क्यों आज वहां “जाने” को जी चाहता है”
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Romantic Love Shayari In Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Romantic Love In Hindi से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Romantic Shayari से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.