जन्मदिन या बर्थडे साल में एक बार आता है. अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का खास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी खास बन जाते हैं. साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. हर किसी की जिंदगी में साल में एक दिन ऐसा आता है जो बेहद खास होता है वो होता है बर्थडे का दिन. इस दिन उन्हें चारों तरफ से खुशियां और शुभकामनाएं मिलती है. इस मौके पर अपने यार, दोस्तों और परिवार रिश्तेदारों शुभकामनायें देने के लिए हम आपके लिए लाये है Birthday Wishes for Brother in Hindi का एक बहुत ही सुन्दर संग्रह लेकर आये हैं:-
Happy Birthday Brother Status
जरूर तूमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
न हो कभी परेशान मेरे भाई इस जहाँ में,
सफल हो सदा मेरे भाई हर इम्तिहान में..!!
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
न गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तू सलामत रहे बस यही दुआ करता हूँ..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
Read This :- Bhai Behan shayari in Hindi
आपकी जिदगी सदा हरी भरी रहे,
आपकी मुस्कान फूलों सी महकती रहे,
जन्मदिन मुबारक हो भाई को,
आपकी सबसे हसीन जिंदगी रहे..!!
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
भाई मैं दुआ करता हूँ कि आप अपनी मंजिल को जल्दी से जल्दी पाए,
अगर आपकी राहों में कमी पड़े रौशनी की तो खुदा आपके लिए हमे जलाए..!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो.
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Birthday Wishes in Hindi
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
आपका दिन हर दिन दिन से भी प्यारा हो
आपका जहाँ में बुलन्द सितारा हो
Happy Birthday भाई आपको
आपका सपना सबसे न्यारा हो..!!
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ेंः– Raksha Bandhan Status in Hindi
हो पूरी हर ख्वाहिशे आपकी
हर सपने और हर ख़ुशी आपकी
हैप्पी बर्थडे भाई को
रब कर दे हजार वर्ष की ज़िंदगी आपकी..!!
आकाश में जो इतने तारे,
की अंधेरो का नाम न हो,
आपके जीवन में हो इतनी खुशियां,
कि आपके जीवन में गमो का नाम न हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
Happy Birthday Status for Brother in Hindi
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.
ढेर सारी मिठाई तोहफे,
और ढेर सारी ख़ुशी आपको,
हैप्पी बर्थडे भाई,
मुबारक जन्मदिन आपको..!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
हर कामयाबी तेरे कदम चूमे,
हर सुख-आनंद तेरे संघ में घूमे,
जन्मदिन मुबारक प्यारे भाई को,
हजारो खुशिया तेरा दामन चुमे..!!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
इसे भी पढ़ेंः– Insurance kya hota hai ?
तेरे जीवन का हर सफ़र गुलज़ार हो मेरे भाई,
तेरी तरफ़ बढ़ने वाली बलए दूर हो मेरे भाई,
जीवन की हर ख़ुशी दे तुझे रब,
यही कामना से बर्थडे मुबारक हो मेरे भाई..!!
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो.
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा..!!
मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Birthday Shayari for Brother
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है..!!
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
आसमान की बुलन्दियों पर हो नाम आपका,
चांद की धरती पर हो मुकाम आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहान पर राज हो आपका..!!
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
कि उसको गिले की कोई वजह न दे..!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़ेंः– Swami Vivekanand Quotes in Hindi
Birthday Wishes for Friend in Hindi
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार,
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार..!!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको !
फूलों-सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारा,
बस यही है भाई बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा..!!
जन्नत लगती है दुनिया माँ,
जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है माँ,
नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है माँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई के जन्मदिन के मौके पर,
सारी दूरियां मिटा देते है,
सारे झगडे भुला देते है,
सिर्फ एक बात याद रखते हैं कि वो हमें सबसे प्यारा है..!!
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
Heart Touching Happy Birthday Wishes for Brother in Hindi
यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों.
आशिक़ को आशिकी मुबारक हो,
सूरज को रोशनी मुबारक हो,
भाई की तरफ से,
भाई को बर्थडे मुबारक हो..!!
दूर हो तो क्या हुआ,
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही,
पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे
तुम्हारा जन्मदिन तो याद है.
इसे भी पढ़ेंः– महादेव शायरी हिंदी
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा, कभी खट्टा, कभी रूठना, कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा-सा केक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये प्यारा..!!
हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये.
मेरी दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पर आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो..!!
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह.
इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)
Birthday Wishes for Brother in Hindi
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशियों की बहार रहे.
मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बताऊं?
तू रहे खुश हमेशा यही दुआ है साथ,
जन्मदिन मुबारक सबसे पहले मेरी तरफ से..!!
आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहाँ के सारे नजारों की कसम,
आपसे प्यारा वह वहां भी कोई ना होगा..!!
इसे भी पढ़ेंः– Attitude Shayari for boys
Brothers Birthday Shayari in hindi
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच.
जन्मदिन की शुभकामनाये!
दोस्त भी हो तुम सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफ़र में हमसफ़र भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल करते हो चिंता,
खुशनसीबी है मेरी कि तुम जैसा प्यारा भाई है मेरा..!!
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको.
जन्मदिन मुबारक !
सब से अलग हैं मेरा भैया,
सब से प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया..!!
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए.
इसे भी पढ़ेंः– Good Morning Shayari in Hindi
Birthday Wishes in Hindi
हम आप के दिल मैं रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है.
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..!!
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो.
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया..!!
इसे भी पढ़ेंः– Sardar Vallabhbhai Patel Quotes
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही,
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको.
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे,
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल.
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
Happy Birthday Shayari for Brother in Hindi
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल ये दुआ आपको,
जिंदगी में आपको हर दिन खुशियों की बौछार हो..!!
तुम्हारी उम्र में लिख दूं चांद सितारों से,
तुम्हारे जन्मदिन में मनाऊं फूलों और बहारों से,
ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं,
सजा लूं ये महफिल मे बेहतरीन हसीं नजारों से..!!
आज फिर दिन आया नाचने-गाने का,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई,
भगवान से माँगा था एक भाई,
लेकिन भगवान ने तो हमे दे दिया कोहिनूर के हीरा..!!
खुदा से ये दुआ है हमारी,
उम्र लग जाये तुमको हमारी,
खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
किसी ने तोहफे किसी ने मिठाई भेजी है,
हमने भाई के बर्थडे पर दुआएं भेजी है..!!
इसे भी पढ़ेंः–Love Shayari In Hindi
Birthday Status in hindi for Brothers
सितारे से आगे जहां कोई होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई,
जन्मदिन मुबारक Happy Birthday to You Brother..!!
ऐसा क्या दूं भाई जो आपके लम्हों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रोशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को अकेला पाया होगा.
Happy Birthday!
जब उन दिनों को याद करता हूं तो अंदर से खुशी मिलती है,
कोई फर्क नहीं पड़ता हम कितने दूर है,
फिर भी हम एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है,
हप्पी बर्थडे माय लवली ब्रदर..!!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे.
ऐसी क्या दुआ दूं जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है कि सितारों सी रौशनी से खुदा आपकी तकदीर बना दे..!!
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चाँद को चांदनी मुबारक,
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक.
इसे भी पढ़ेंः–“Happy Mothers Day”
Birthday Quotes for Brother in Hindi
ओ मेरे भैया ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफर तेरे हरदम करीब हो,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिये रहमतों का मौसम कि,
तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो..!!
मेरे दोस्त भी हो तुम मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम ,
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद खुशनसीबी है मेरी,
कि तुम-सा भाई मिला मुझे हैपी बर्थडे भाई..!!
चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था,
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं,
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी..!!
इसे भी पढ़ेंः–Famous Quotes for Successful Life
Brothers Birthday Status in hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने वाला लंबी उम्र दे आपको,
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊँगा,
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानो का कर्ज..!!
जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था.
हैप्पी बर्थडे!!
आसमान की बुलन्दियों पर हो नाम आपका,
चांद की धरती पर हो मुक़ाम आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारे जहाँ पर राज़ हो आपका..!!
यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम न हो.
Happy Birthday!
ज़िन्दगी का जो सबक तूने मुझे सिखाया है,
मां बाप के बाद तुम्ही हो जिसने मुझे आदमी बनाया है,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दुसरा कोई नही,
तुम्हारे जनम दिन पर दुआ है मेरी की सलामत रहे तुम्हारी सारी ज़िंदगी..!!
इसे भी पढ़ेंः–Inspirational Quotes in hindi