Bhai Behan Shayari in hindi :-आज हम आपके लिए भाई बहन के पवित्र रिश्ते के अनमोल वचन एवं शायरियों का संग्रह लेकर आये हैं | दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है भाई बहन का रिश्ता । भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कोई और रिश्ता नहीं है। भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र होते हैं। हमें उम्मीद है, निम्नलिखित Bhai Behan Shayari औरभाई बहन पर अनमोल वचन आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। आइये देखते है Bhai Behan Shayari और भाई बहन पर अनमोल वचन से सम्बन्धित हमारा संग्रहः-
Bhai Behan shayari in Hindi
दूर हो जाने से भाई बहन का ♥प्यार♥ कम नहीं होता,
तुझे याद न करूँ ऐसा कोई मौसम नहीं होता,
यह वो रिश्ता♥ है जो उम्र भर महकता हैं,
तेरा हाथ सर पे हो तो मुश्किलों में भी गम नहीं होता♥
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
इसे भी पढ़ेंः– भाई बहन पर अनमोल विचार
bhai behan shayari
खुशकिस्मत होती हैं वो बहनें,
जिनके सर पे भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसका साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता हैं।
ओस की बूंदों से भी ♥प्यारी♥ है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाजुक है मेरी बहना,
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी हैं,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी हैं मेरी ♥बहना♦
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
Bhai Bahan Status
भाई अपनी बहन को तंग भी सब से ज्यादा करते है,
और अपनी बहनों से प्यार भी बहुत करते है
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हुए है चूर,
आँखों में नींद ना मन में चैन हैं,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना हैं,
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों में मेरी बहना।
Bhai Behan Quotes
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो
तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो
हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में
“ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।”
इसे भी पढ़ेंः– Truth of Life Quotes in Hindi
Bhai Bahan Status In Hindi
ना कभी गिला , ना कभी शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे छोटे, बस खुदा से यही दुआ करता हूँ.
कैसे बयाँ करू मेने कैसी ,
किस्मत हैं पाई
भगवान सरीखे माँ -बाप हैं
फरिस्ता जैसा मेरा भाई ||
Brother And Sister Love Quotes In Hindi
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नही होता |
चाहे वो दूर हो पर कोई गम नही होता
अक्सर रिश्ते दूरियां से फीके पड़ जाते हैं
फिर भी बहन का प्यार कभी कम नही होता
इसे भी पढ़ेंः– NPS से आंशिक वापसी के नियम
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं, और में भी उनमे से एक हूँ |
भाई बहन शायरी
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी, ख़्वाबों की दुनिया बह गयी
अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी, जब एक ख़ूबसूरत लड़की तुझे ‘भईया’कह गयी
भाइयों के प्रेम को कम कर दे, किसी मे इतनि ताकत नही
जो मुझे मेरे भाई से दूर करे, इतनी किसी की औकात नहीं
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार में सबसे प्यारा है
इसे भी पढ़ेंः–PradhanMantri Shramyogi Mandhan Yojana क्या है? (PM SYM in Hindi)
Bhai Behan shayari in Hindi
लड़ते झगड़ते रिश्ते में ही प्यार होता है
बस भाई ही भाई का संसार होता है
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें
इनको तू बेकार न कर
मेरे हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार न कर
दूसरों के कहने में आकर मत करो लड़ाई
यह वही भाई है जिसने तुम्हें पहली बाइक दिलाई
इसे भी पढ़ेंः– Motivational Status in hindi
भाई बहन के रिश्तों पर अनमोल वचन
- वो भाग्यशाली हैं जिनके पास एक बहन होती हैं।
- भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।
- बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो, भाई हमेशा कहता है, कम खा मोटी।
- भाई बहन की शान होता हैं और बहन भाई की जान होती हैं।
- जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
- हमारे भाई और बहन हमें अपने पूर्व सेवक के साथ आमने-सामने लाते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि हम एक-दूसरे के जीवन में कितनी मजबूती से बंधे हैं।
- हम अपने दोस्तों और अपने साथियों को छोड़ सकते हैं या बदल सकते हैं, लेकिन हम पूरी तरह से, मनोवैज्ञानिक भाई या बहन को त्याग नहीं सकते।
- एक बड़ी बहन अपने छोटे भाइयों और बहनों के लिए एक दोस्त, श्रोता और सलाहकार के रूप में काम करती है।
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi
Bhai Bahan Relation Anmol Vachan
- कितना भी लड़-झगड़ लो, पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।
- आपका भाई आपसे कभी नहीं बोलेगा कि, वो आप से प्यार करता हैं लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता हैं।
- वो भाई ही होता हैं जो मन भर आने पर भी आँखों को बहने न दे, जो दर्द बहन को अकेले सहन न दे
- जिस दिन तुम किसी दुसरे की बहन की इज्जत के लिए लड़ोगे बस उसी दिन तुम्हारी बहन अपने आप सुरक्षित हो जाएगी।
- भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं, की रूला के जो मना ले वो भाई और रूला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं।
- एक बहन के रूप में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको परेशान कर रही है भाई।
- भाई जैसा कोई नहीं है, भाई के रूप में आपका समर्थन करता है, पिता की तरह आपका ख्याल रखता है और एक दोस्त की तरह आपके लिए हमेशा रहता है।
- मुँह पर कड़वा बोले, पर पीठ पीछे दुनिया के सामने बहन की तारीफ करें, वो भाई ही होता हैं।
भाई बहन के रिश्तों पर अनमोल वचन
- मुसीबत के समय में भाई-बहन एक-दूसरे के लिए होते हैं।
- कभी माँ-बाप की याद आए तो भाई बहन मिल कर बैठा करो, किसी के चेहरे में माँ मुस्कुराती हुई दिखाई देगी तो किसी के लहजे में पिता नजर आएंगे।
- भाइयों और बहनों के बीच बंधन जैसा कोई बंधन नहीं है। एक दूसरे का ख्याल रखें।
- बहन भाई की यारी सबसे प्यारी।
इसे भी पढ़ेंः– Father Quotes in Hindi
भाई बहन के रिश्तों पर सुविचार
- अपनी बहन से बात करना कभी-कभी आपकी जरूरत की सभी थेरेपी है।
- एक भाई एक दोस्त, एक शिक्षक, एक प्रेरक, एक समर्थक, एक आत्मा में कई भूमिकाएं निभाता हैं।
- अपनी दुआओं में जो, उसका जिक्र करता हैं, वो भाई ही है जो खुद से पहले अपनी बहन की फ़िक्र करता हैं।
- हम भाई और बहन हैं दिन का अंत भी इसे बदल नहीं सकता।
- जान कहने वाली गर्लफ्रेंड हो या ना हो पर ओये हीरो कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।
- कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
- दुसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना अपनी बहन के बारे में सुन सको।
- भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर दुसरे घर चली जाती हो पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती।
भाई बहन के रिश्तों पर अनमोल वचन
- बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना से अच्छी बहन कोई नहीं हो सकती।
- भाई तुम्हारे लिए मेरी भावना कभी नहीं बदलेगी। लव यू भाई हमेशा के लिए।
- एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं, सब खर्च हो जाता है पर प्यार के वह खजाने याद रहते हैं।
- भाई की नजरों में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं होती।
- भाई से बेहतर कोई भी मित्र नहीं हो सकता।
- कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं, इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Bhai Behan Shayari in hindi जरूर पसंद आया होगा. इन भाई बहन के रिश्तों पर अनमोल वचन को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
मै आशा करती हूॅ कि ये Bhai Behan Shayari in hindi आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
इसे भी पढ़ेंः– Jija Sali Shayari in Hindi