दिवाली को दीपों का त्योहार माना जाता है क्योंकि दीपावली में चारों ओर दीपक जलाया जाता है Best Diwali Quotes Hindi 2022 हम आपके लिये लेकर आये है‚ जिसे आप अपने रिश्तेदारों‚ मित्रों एवं सहकर्मियों को साथ साझा कर सकते हैं। एक बाद एक त्यौहार आना शुरू हो जाते है इसी के साथ इस महीने में साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीवाली भी मनाया जाता है पूरे भारत में प्रतिवर्ष दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है ।
सभी लोग एक दूसरे को wish करते है, क्योंकि यह दीपों का त्यौहार हर किसी जीवन में खुशियाँ और उमंग लाता है, जो उनके दुखों-अवसानों को मिटा देते है। जिसकी शुरुआत आप Friends & Relatives को Greetings करने के साथ शुरुआत कर सकते है-
Happy Diwali Wishes | Happy Deepawali Quotes | Diwali Wishes | Diwali Wishes in Hindi | Diwali Quotes in Hindi | Diwali Quotes | Hindi Quotes on Diwali | Happy Diwali Quotes Hindi
Hindi Quotes on Diwali
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई
दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये….
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारीए आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
Diwali Wishes SMS in Hindi
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
Happy Diwali Status 2022
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
Happy Diwali To You and Your Family
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
Also Read this:- 2022 Best WhatsApp Status Quotes
Meaningful Diwali Quotes In Hindi
“दीपावली में दीपों का दीदार,
बड़ो का प्यार और सबका दुलार
Happy Diwali!!”
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये
दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख
सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत
आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
Unique Diwali Quotes In Hindi
दीप जगमगाते रहें
सबका घर झिलमिलाते रहे
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं!
Also Read this:- [25+ Unique] Good Morning Shayari, Quotes, Status In Hindi
घर-घर हो ख़ुशहाली
हर कोई मनाये दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली
Diwali Shayari in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
Best Diwali Quotes Hindi 2022
सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप
पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!
Happy Diwali To You and Your Family
आज दीपावली मनाने से पहले
देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के
लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…
दिवाली के बाद की सुबह उनके
लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो…
Happy Diwali
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
Also Read this:- 25 Periyar Quotes in Hindi and English | पेरियार के अनमोल विचार
Diwali Wishes in Hindi for Whatsapp
आई है दिवाली देखो‚ संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो‚ आज दिये जगमगाते देखो
हैप्पी दिवाली
पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
Happy Diwali!
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
Happy Diwali Wishes in Hindi
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
Also Read This: State And Capital Of India
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Diwali Laxmi Puja 2022 जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Best Diwali Quotes Hindi 2022 से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये दीपावली शुभ पूजा मुहूर्त से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.