Best Bhagat Singh Quotes in Hindi के इस आर्टिकल में हम आपके लिये शहीद भगत सिंह द्वारा कहे गये विचारों एवं क्रान्तिकारी नारों ⁄उद्घोषों का संग्रह लेकर आये हैं। शहीद भगत सिंह जी ने हमारे देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और देश के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया।
आपको गर्व महसूस होगा की शहीद भगत सिंह जैसे बड़े क्रांतिकारी हमारे देश में जन्मे और हम भारतियों के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी।
सन् 1919 में जब जलियांवाला बाग हत्याकांड से भगत सिंह का खून खोल उठा और महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गए असहयोग आन्दोलन का उन्होंने पूरा साथ दिया।
सन् 1926 मैं नौजवान भारत सभा में भगत सिंह को सेक्रेटरी बना दिया और इसके बाद सन् 1928 में उन्होंने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) को ज्वाइन किया। ये चन्द्रशेखर आजाद ने बनाया था और पूरी पार्टी ने जुट कर 30 अक्टूबर 1928 को भारत में आए। साइमन कमीशन का विरोध किया और उनके साथ लाला लाजपत राय भी थे।
भगत सिंह की मृत्यु 24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी लेकिन देश के लोगों ने उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन किये थे जिसके चलते ब्रिटिश सरकार को डर लगा की अगर भगत जी को आजाद कर दिया तो वे ब्रिटिश सरकार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे इसलिए 23 मार्च 1931 को शाम 7 बज कर 33 मिनट पर जाने से पहले भगत सिंह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे और उनसे पूछा गया की उनकी आखिरी इच्छा क्या है तो भगत सिंह जी ने कहा की मुझे किताब पूरी कर लेने दीजिए। मरने का डर बिल्कुल उनके मुख पे नहीं था‚ भगत सिंह राजगुरु सुखदेव ने फांसी के लिये जाते हुये गाना गया था।
मेरा रँग दे बसन्ती चोला, मेरा रंग दे
मेरा रँग दे बसन्ती चोला, माय रँग दे बसन्ती चोला…
भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

“मेरा धर्म सिर्फ देश की सेवा करना है।”~ भगत सिंह
“अपने दुश्मन से बहस करने के लिये उसका अभ्यास करना बहोत जरुरी है।”~ भगत सिंह
“क्रांति लाना किसी भी इंसान की ताकत के बाहर की बात है। क्रांति कभी भी अपनेआप नही आती। बल्कि किसी विशिष्ट वातावरण, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों में ही क्रांति लाई जा सकती है।”~ भगत सिंह

“लिख रह हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा… मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।“ ~ भगत सिंह
शहीद भगत सिंह के विचार
“इंसानों को कुचलकर आप उनके विचारो को नही मार सकते।”~ भगत सिंह
“भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। वह अपने देशप्रेम के लिए आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श हैं।”~ भगत सिंह

“स्वतंत्रता हर इंसान का कभी न खत्म होने वाला जन्म सिद्ध अधिकार है।”~ भगत सिंह
“मेरा जीवन एक महान लक्ष्य के प्रति समर्पित है – देश की आज़ादी। दुनिया की अन्य कोई आकषिर्त वस्तु मुझे लुभा नहीं सकती।“ ~ भगत सिंह
Famous Quotes of Shaheed Bhagat Singh in Hindi

"तर्क किए बिना किसी भी बात को आँख मूंद कर मान लेना भी एक प्रकार की गुलामी है।"~ भगत सिंह
“सर्वगत भाईचारा तभी हासिल हो सकता है जब समानताएं हों – सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यक्तिगत समानताएं।“ ~ भगत सिंह
“दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्ठी से भी खूशबू-ए-वतन आएगी।“ ~ भगत सिंह
“इंसान तभी कुछ करता है
जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है।“ ~ भगत सिंह
Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi
“इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से,
अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिखा जाता है।“ ~ भगत सिंह
“क्रांतिकारी सोच के दो आवश्यक लक्षण है – बेरहम निंदा तथा स्वतंत्र सोच।“ ~ भगत सिंह
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती है,दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं। — शहीद भगत सिंह
“मैं इस बात पर जोर देता हूँ कि मैं महत्वकांक्षा, आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूँ पर ज़रूरत पड़ने पर मैं ये सब त्याग सकता हूँ और वही सच्चा बलिदान है।“ ~ भगत सिंह
“व्यक्ति की हत्या करना सरल है परन्तु विचारों की हत्या आप नहीं कर सकते।“ ~ भगत सिंह
Bhagat Singh Quotes in Hindi
“वो मुझे मार सकते है लेकिन मेरे विचारों को नहीं, मेरे शरीर को कुचल सकते है लेकिन मेरी आत्मा को नहीं।“ ~ भगत सिंह
राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है।
— क्रांतिकारी भगत सिंह के विचार
“महान साम्राज्य ध्वंस हो जाते हैं पर विचार जिंदा रहते हैं।“ ~ भगत सिंह
“बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते हैं। क्रान्ति की तलवार विचारों के धार बढ़ाने वाले पत्थर पर रगड़ी जाती है।“ ~ भगत सिंह
“ज़िन्दगी तो अपने दम पर जी जाती हैं, दूसरो के कंधो पर तो जनाजे उठा करते हैं।“ ~ भगत सिंह
शहीद भगत सिंह के अनमोल विचार
“यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत जोरदार होना होगा।“ ~ भगत सिंह
“सिने पर जो ज़ख्म है, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।“ ~ भगत सिंह
भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार
“निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।” ~ भगत सिंह
“Merciless criticism and independent thinking are the two necessary traits of revolutionary thinking.”
“मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।“ ~ भगत सिंह ”I am a man and all that affects mankind concerns me.”
Thought of Bhagat singh in hindi
“क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे।” ~ भगत सिंह
“The sanctity of law can be maintained only so long as it is the expression of the will of the people.”
“किसी भी इंसान को मारना आसान है, परन्तु उसके विचारों को नहीं। महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं, जबकि उनके विचार बच जाते हैं।”~ भगत सिंह
“It is easy to kill individuals but you cannot kill the ideas. Great Empires crumbled, while the ideas survived.”
Bhagat Singh quotes in english
“व्यक्तियो को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते।” ~ भगत सिंह
”By crushing individuals, they cannot kill ideas.”
“जरूरी नहीं था कि क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो। यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था।“ ~ भगत सिंह
”Revolution did not necessarily involve sanguinary strife. It was not a cult of bomb and pistol.”
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Best Bhagat Singh Quotes in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
Also read: 51 Ambedkar Quotes in Hindi
Read This : 21+ Jija Sali Romantic Shayari in Hindi 2022
Also read: Kya Aap Jante Hai facts in hindi
FQA On Bhagat Singh