Ambedkar Jayanti 2022 : भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनका जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। इन्होंने केवल दलित एवं पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई ही नहीं लड़ी‚ बल्कि वह भारत के एक महान समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रुप में मनाया जाता है। इस दिन साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था। बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। स्कूल में छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव झेलना पड़ा। विषम परिस्थितियों के बाद भी अंबेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की। ये उनकी काबलियत और मेहनत का ही परिणाम है कि अंबेडकर ने 32 डिग्री हासिल की। विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की।
इसके बाद भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है।
भीमराव अंबेडकर से जुड़ी बातें:
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर (बाबासाहेब अंबेडकर पर भाषण) ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिन्हें आज भी हमारा देश आज भी याद रखता है। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों को जानकर अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करते हैं।
Ambedkar thoughts hindi
डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2022
जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है।डाॅ. भीमराव अंबेडकर
यदि आप एक सम्मानजनक जीवन जीने में विश्वास करते हैं, तो आप स्वयं सहायता में विश्वास करते हैं जो सबसे अच्छी मदद है.
डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2022
अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो।डाॅ. भीमराव अंबेडकर
कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार हो जाता है, तो दवा दी जानी चाहिए.
Ambedkar Jayanti 2022
मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती
एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस मायने में भिन्न होता है
कि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार है।
डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2022
जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।डाॅ. भीमराव अंबेडकर
वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं.
Ambedkar jayanti 2022
यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा। डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती
समानता एक कल्पना हो सकती है लेकिन फिर भी इसे एक शासी सिद्धांत के रूप में स्वीकार करना चाहिए.
Ambedkar Quotes in English
ambedkar jayanti 2022 images
“Political tyranny is nothing compared to the social tyranny and a reformer who defies society is a more courageous man than a politician who defies Government.”
14 april 2022 ambedkar jayanti status
“Democracy is not merely a form of government. It is primarily a mode of associated living, of conjoint communicated experience. It is essentially an attitude of respect and reverence towards fellow men.” -BR Ambedkar
ambedkar quotes equality
“I measure the progress of a community by the degree of progress which women have achieved. Constitution is not a mere lawyers document, it is a vehicle of life, and its spirit is always the spirit of the age.” -BR Ambedkar
ambedkar quotes on constitution
“The basic idea underlying religion is to create an atmosphere for the spiritual development of the individual.” -BR Ambedkar
“Life should be great rather than long.”
“Law and order are the medicine of the body politic and when the body politic gets sick, medicine must be administered.”
ambedkar quotes on education
“Be Educated, Be Organised and Be Agitated”
“The sovereignty of scriptures of all religions must come to an end if we want to have a united integrated modern India.”
“I like the religion that teaches liberty, equality and fraternity.”
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Ambedkar Jayanti 2022 जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया अम्बेडकर के सामाजिक विचार से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Ambedkar Jayanti 2022 से सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.