हम इस आर्टिकल में आपके लिये Top 20 Ahmad Faraz Shayari लेकर आये है। अहमद फराज आधुनिक समय के उर्दू के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में एक है। उनके द्वारा लिखी गयी शायरियाँ कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाती हैं। उनका जन्म नौशेरा पाकिस्तान में 14 जनवरी 1939 में हुआ था।
उन्होंने शायरी एवं गजलों के साथ साथ नज्में भी लिखी आज भी लोग उनकी गजल शायरी और नज्मों के दीवाने हैं। चलिये आपको उनकी रचित शायरियों से रुबरु कराते हैं।
Ahmad Faraz shayari in hindi
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
किसी बेवफ़ा की खातिर ये जुनूँ फ़राज़ कब तक,
जो तुम्हें भुला चुका है उसे तुम भी भूल जाओ।

तुम तकल्लुफ को भी इख्लास समझते हो फ़राज़,
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
Also Read This: State And Capital Of India
Ahmad Faraz best shayari
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
ज़िक्र उसका ही सही बज़्म में बैठे हो फ़राज़,
दर्द कैसा भी उठे हाथ न दिल पर रखना।
जब खिजां आएगी तो लौट आएगा वो भी,
वो बहारों में जरा कम ही निकला करता है।
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
इन बारिशों से दोस्ती अच्छी नहीं फराज,
कच्चा तेरा मकाँ है कुछ तो ख्याल कर।
Ahmad Faraz shayari 2 lines
मैं क्या कहूँ के मुझे सब्र क्यूँ नहीं आता
मैं क्या करूँ के तुझे देखने की आदत है
क्यों उलझता रहता है तू लोगों से फ़राज़,
जरूरी तो नहीं वो चेहरा सभी को प्यारा लगे।
लोग तो मजबूर हैं मरेंगे पत्थर,
क्यूँ न हम शीशों से कह दें टूटा न करें।
Also Read this:- 25 Periyar Quotes in Hindi and English | पेरियार के अनमोल विचार
Ahmad Faraz Best shayari
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरा कलम फ़राज़,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिख जाता है।
इक ये भी तो अंदाज़-ए-इलाज-ए-ग़म-ए-जाँ है
ऐ चारागरो दर्द बढ़ा क्यूँ नहीं देते
मेरे सब्र की इन्तेहाँ क्या पूछते हो फ़राज़,
वो मेरे सामने रो रहा है किसी और के लिए।
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल Ahmad Faraz best shayari जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Ahmad Faraz Shayari से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये अहमद फराज की शायरियों से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.