[25+ Unique] Good Morning Shayari, Quotes, Status In Hindi

ByStatusfest Admin

Feb 22, 2022 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
good morning images with quotes

[25+ Unique] Good Morning Shayari, Quotes, Status In Hindi का यह सुबह का कलेक्शन आप को जरूर पसंद आएगा क्योंकि हर कोई चाहता हैं कि उसकी सुबह मुस्कुराती हुयी हो बिना किसी टेंशन के व्यतीत हो।

सुबह हमारे पास कुछ समय होता है अपने दोस्तों और परिवारजनों को एक अच्छे दिन की शुभकामनाएं देने के लिए। ऐसे में आपके लिये हम अच्छे शायरियों‚ स्टेटस‚ कोट्स का कलेक्शन लेकर आये हैं।

ऐसे में अगर आप सुबह के वक़्त जल्दी उठकर अपने कुछ खास मित्रो और परिजनों को एक प्यारा सा Good Morning SMS, Messege भी भेज देते है तो आप उनके लिए बहुत ही खास बन सकते है. क्युकी आज के दौर में लोग इनता ज्यादा व्यस्त हो चुके है उनके पास किसी को Good Morning Shayari, Quotes, Status भेजने तक का समय भी नहीं रहता है।

Good Morning Shayari In Hindi

Good Morning Shayari In Hindi Lyrics

“फूलों की “वादियों” में हो तेरा बसेरा,

सितारों के “आँगन” में हो घर तेरा,

दुआ है एक “दोस्त” की एक दोस्त को,

कि तुझसे भी “खूबसूरत” हो सवेरा तेरा”

सुप्रभात।


 “संतान, “सम्पत्ति” और सफलता,
पुण्य से “मिलती” है,
आप “अंहकार” न करे कि सब,
आपकी “कमाई” खाते है,
ये आपसे “जुड़े” हुए लोगों के “पुण्य” है,
जो आप “कमा” कर घर ला रहे हैं”
सुप्रभात।

Good Morning Shayari In Hindi Lyrics

“ओस की बूँदें “फूलों” को भिगा रहीं हैं,

हवा की “लहरें” एक “ताज़गी” जगा रहीं हैं,

आइये और हो जाइये “आप” भी इसमें शामिल,

एक प्यारी सी सुबह आपको “बुला” रही है”

सुप्रभात।

Good Morning Shayari In Hindi

​खुबसूरत सा एक पल​ ​क़िस्सा बन जाता है,​
जाने कब कौन ज़िन्दगी का​ ​हिस्सा बन जाता है,​
​कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,​
जिनसे​ ​कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।​
Good morning

Good Morning Shayari In Hindi

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता।
किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ पर हारना है,
यह जानने वाला भी विजेता होता है।
Good morning

Khubsurat Good Morning Shayari

सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
Good morning ☀☀

Khubsurat Good Morning Shayari

मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है, उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से, यहाँ किसी के चाहने से,
नहीं किसी का बुरा होता है, मिलता है वही,
जो हमने बोया होता है, कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है।
सुप्रभात

Good Morning Love Shayari In Hindi

“आपकी नयी “सुबह” इतनी “सुहानी” हो जाये,

दुखों की सारी बातें आपकी “पुरानी” हो जायें,

दे जाये इतनी “खुशियां” यह नया दिन,

कि ख़ुशी भी आपकी “दीवानी” हो जाये”

सुप्रभात।

“जो “रोये” हैं, उन्हें हँसाना,
जो “रूठे” हैं, उन्हें मनाना,
जो “बिछड़े” हैं, तुम उन्हें मिलाना,
प्यारी “सुबह” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस “खुशिया” ही लाना”
शुभ प्रभात

“सुबह-सुबह “ज़िन्दगी” की शुरुआत होती है,

किसी “अपने” से बात हो तो “ख़ास” होती है,

हंसकर “प्यार” से अपनों को “गुड मोर्निंग” बोलो तो,

खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं”

सुप्रभात।

Good Morning Status In Hindi

“उठ कर देखिये इस “सुबह” का नजारा,

हवा है “ठंडी” और मौसम भी है प्यारा,

सो गया “चाँद” और छुप गया हर एक तारा,

कबूल करिए आप “गुडमोर्निंग” हमारा”

सुप्रभात।

[25+ Unique] Good Morning Shayari

Good Morning Status In Hindi

“ए सुबह “तुम” जब भी आना,
सब के लिए बस “खुशियाँ “लाना,
हर चेहरे पर “हंसी”  सजाना,
हर “आँगन” में फूल खिलाना”
सुप्रभात।

 “जिंदगी “गुजरे” हँसते-हँसते,

प्यार और “ख़ुशी” मिले रस्ते-रस्ते,

हो “मुबारक” आपको नया सवेरा,

कबूल करें “हमारा” सलाम-नमस्ते,

सुप्रभात।

Good Morning 2 Line Status In Hindi

“जिंदगी हमेशा एक “मौका” और देती है,

आसान “शब्दों” में जिसे “आज” कहते हैं”

सुप्रभात।

Good Morning 2 Line Status In Hindi

“प्यारी-प्यारी “नींद” आती है नए “सपने” लेकर,
आपकी हर “सुबह” आये ढेर सारी “खुशियां” लेकर”
सुप्रभात

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल !!

 

“जीवन जितना “साधारण होगा,
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी”
सुप्रभात।

Good Morning 2 Line Status In Hindi

“राह मुश्किल हैं पर “नामुमकिन” नहीं,

मंजिल हमारी दूर हैं पर “हौसले” कम नहीं”

सुप्रभात।

Good Morning Shayari

“भरोसा “खुद” पर रखो तो “ताकत” बन जाता है,
और “दूसरों” पर रखो तो “कमजोरी” बन जाता है”
सुप्रभात

Good Morning Shayari Zindagi

“हँसना और “हँसाना” कोशिश है मेरी,

हर कोई “खुश” रहे ये “चाहत” है मेरी,

भले ही मुझे कोई “याद” करे या ना करे,

हर “अपने” को याद करना “आदत” है मेरी”

सुप्रभात।

[25+ Unique] Good Morning Shayari

Morning Shayari Zindagi

“आप हर सुबह “मुस्कुराते” रहो,
आप हर शाम “गुनगुनाते” रहो,
हम तो “खुदा” से यही “दुआ” करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी “यादों” में रहो”
सुप्रभात।
Morning Shayari Zindagi

“सोचते हैं कि “गुलाब” भेज दें,

चाहते तो हैं कि सारा “जहाँ” भेज दें,

मैं तो जा रहा हूँ सोने “दिल” तो करता है,

आपकी “पलकों” पे एक प्यारा सा “ख्वाब” भेज दें,

सुप्रभात।

Good Morning Shayari

“संबंध” ज्ञान एवं “पैसे” से भी बड़ा होता है क्योंकि,
जब ज्ञान और पैसा “विफल” हो जाता है,
तब “संबंध” से स्थिति “सम्भाली” जा सकती है”
सुप्रभात।
Good Morning Shayari

“सुबह-सुबह आपको यह “पैगाम” देना है,

आपको “सुबह” का पहला “सलाम” देना है,

गुजरे सारा दिन “आपका” ख़ुशी-ख़ुशी,

इस सुबह को “खूबसूरत” सा नाम देना है”

सुप्रभात।

Morning Shayari

“भुला दो “बीता” हुआ कल,
दिल में “बसाओ” आने वाला कल,
हँसो और “हँसाओ” चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर “आयेगा” ये आने वाला कल”
सुप्रभात।

आपका सहयोग-

दोस्‍तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल [21+ Unique] Good Morning Shayari जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Good Morning’ Quotes से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

हमें आशा है कि ये Good Morning Shayari Zindagi से सम्बंधित हमारा पोस्ट आपको पसन्‍द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.

One thought on “[25+ Unique] Good Morning Shayari, Quotes, Status In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published.