25 Periyar Quotes in Hindi and English | पेरियार के अनमोल विचार
Statusfest Admin
Periyar ev ramasamy quotes In hindi
25 Periyar Quotes in Hindi and English: रामास्वामी नायकर पेरियार (जन्म- 17 सितंबर, 1879, इरोड, तमिलनाडु; मृत्यु- 1973) द्रविड़ आंदोलन के प्रमुख नेता थे और ब्राह्मण होते हुए भी हिंदुत्व विरोधी थे। दलित और पिछड़े वर्गों की इस दशा के लिए ब्राह्मण प्रधान और मनुस्मृति पर आधारित हिंदू धर्म की संस्कृति को जिम्मेदार माना। इन विचारों को लेकर उनको विशेषकर उत्तर भारत में विरोध का सामना करना पड़ा था।
Table of Contents
Periyar Ramaswamy Nayakar kaun the
हिंदुत्व विरोधी और द्रविड़ आंदोलन के प्रमुख नेता ई.वी. रामास्वामी नायकर का जन्म 17 सितंबर 1879 को तमिलनाडु के इरोड नामक शहर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही विद्रोही प्रवृत्ति के थे। जब अध्यापकों ने उन्हें स्कूल में पढ़ने के अयोग्य घोषित कर दिया तो पिता ने उन्हें व्यवसाय में लगा दिया। सार्वजनिक जीवन के आरंभ में रामास्वामी राजगोपालाचारी की प्रेरणा से कांग्रेस में सम्मिलित हुए। 1920 के असहयोग आंदोलन में वे जेल भी गए। परंतु अपने विचारों की उपेक्षा देखकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और ‘आत्म सम्मान’ नामक संगठन बनाया। रूस की यात्रा से वे इस नतीजे पर पहुंचे कि धार्मिकता से नहीं भौतिक समृद्धि से ही पिछ्ड़ों की स्थिति सुधर सकती है।
उनके मन में दलित और पिछड़े वर्गों की दशा के प्रति बेहद लगाव था और इस दशा को दूर करने के लिए संघर्ष किया। रामास्वामी नायकर उत्तर भारत भी आए और हिंदू धर्म ग्रंथों का आलोचनात्मक अध्ययन करने पर उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि दलित और पिछड़े वर्गों की दशा के लिए ब्राह्मण प्रधान और मनुस्मृति पर आधारित हिंदू धर्म की व्यवस्था जिम्मेदार है। वे हिंदू लोकाचार विरोधी और हिंदी विरोधी हो गए। हिंदी विरोध के कारण राजा जी की सरकार ने भी उन्हें जेल में डाला था। संविधान और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, मूर्ति पूजा का उपहास, विनायक, राम आदि की मूर्तियां तोड़ना तथा एक पुस्तक लिखकर राम, सीता, लक्ष्मण आदि के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी करने जैसे अनेक कार्य किए।
Periyar Quotes on Education
पेरियार रामास्वामी के 15 वचन
Only education, self-respect and relational qualities will uplift the dalits. In Hindi: केवल शिक्षा, स्वाभिमान और संबंधपारक गुणधर्म ही दलितो का उत्थान करेंगे।
Periyar EV Ramasamy quotes in hindi
If a woman cannot have the right to property and the liberty to love whomsoever she chooses, what is she but a rubber-doll for the selfish use of man.
In Hindi: अगर किसी महिला को संपत्ति का अधिकार नहीं है और उसे जिसे चाहे उसे प्यार करने की स्वतंत्रता नहीं है। तो वह पुरुष के स्वार्थी उपयोग के लिए एक रबड़ की गुड़िया के अलावा और कुछ नहीं है।
Periyar Quotes on God
Periyar ev ramasamy quotes In hindi
Forget god and think of humans.In Hindi:भगवान को भूल जाओ और इंसानों के बारे में सोचो।
There is no god. He who invented god is a fool, he who propagates god is a scoundrel. He who worships god is a barbarian. – Periyar E. V. Ramasamy
In Hindi: कोई भगवान नहीं है। जिसने ईश्वर का अविष्कार किया, वह मूर्ख है। जो ईश्वर का प्रचार करता है, वह बदमाश है। जो भगवान की पूजा करता है, वह बर्बर है।
vichar quotes in hindi
If God is were there, he would not have created anyone who questioned his very existence.
In Hindi: “ईश्वर” अगर होता तो, वह उसके ही अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले को पैदा नहीं करता।
Those who created god are rascals, those who preach god are vile and wicked, and those who worship god are illiterate and proud.
In Hindi: जिन्होने भगवान को बनाया वो धूर्त है, भगवान का प्रचार करने वाले नीच व दुष्ट है तथा भगवान की पूजा करने वाले अनपढ और गवार है।
Periyar Quotes in English and Hindi
Wisdom lies in thinking, The Speak-Head of thinking is rationalism.
In Hindi:सोच में ही बुद्धि निहित है, सोच की बोलचाल की बुद्धि ही तर्कवाद है।
You cannot expect any rational thought from a religious person.
He is been rocking in the water for a long time.
In Hindi: आप धार्मिक व्यक्ति से किसी भी तर्कसंगत विचार की उम्मीद नहीं कर सकते।
वह लंबे समय से पानी में पत्थर मार रहा है।
पेरियार के नारीवादी विचार
Lending money is a terrible profession. I would legally call it robbery.In Hindi:पैसा उधार लेना एक भयानक पेशा है। मैं इसे कानूनन लूट कहना चाहूँगा।
Each person should live free and equal. To create this condition caste should be eradicated.
In Hindi: हर व्यक्ति को स्वतंत्र और समान रहना चाहिए। ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए जाति को मिटाना होगा।
By helping poor people we should be able to remove their poverty.In Hindi:गरीब लोगों की मदद करके हमें उनकी गरीबी दूर करने में सक्षम होना चाहिए।
25 Periyar Quotes in Hindi
Every one has the right to refute any opinion. But no one has the right to prevent its expression.
In Hindi: हर किसी को किसी भी विचार को इनकार करने का अधिकार है। लेकिन किसी को भी इसकी अभिव्यक्ति को रोकने का अधिकार नहीं है।
पेरियार के राजनीतिक विचार
Great teachers, instead of converting young men into men of religion, should try hard to make them men of knowledge. – Periyar E. V. RamasamyIn Hindi:महान गुरुओं को युवकों को धर्म-पुरुष बनाने की बजाए,उन्हें ज्ञानी बनाने का प्रयास करना चाहिए।
Periyar Quotes in Hindi
It is absurd to quote religion or God or religious doctrines to render the people as lowest castes.“ — Periyar E. V. Ramasamy
The proper task of social reform is to remove poverty from society and to ensure that people do not sell their conscience to make a living.
In Hindi: समाज सुधार का उचित कार्य समाज से गरीबी को दूर करना और यह सुनिश्चित करना है कि लोग जीवन जीने के लिए अपने निर्णय को न बेचें।
A man has the right to have as many marriages as he pleases with it. This practice has led to prostitution.In Hindi:एक पुरुष को अनेक शादी करने का अधिकार है क्योंकि वह इससे प्रसन्न होता है। इस प्रथा के कारण वेश्यावृति हुई है।
As there was no open opposition to Arianism from the beginning, it grew in stages and made us degraded.
In Hindi: आर्यवाद का शुरू से ही कोई खुला विरोध नहीं था। यह चरणों में विकसित हुआ और हमें अपमानित बना दिया।
There is no use of simply acquiring titles or amassing wealth if one has no self-respect and scientific knowledge.In Hindi:अगर किसी के पास आत्मसम्मान और वैज्ञानिक ज्ञान नहीं है, तो केवल उपाधियाँ प्राप्त करने या धन संचय करने का कोई फायदा नहीं है।
Periyar Quotes in English
Pregnancy is the enemy of women for leading an independent life. It stands in the way of their liberation. I feel that ladies should completely give up begetting children. -Periyar E. V. Ramasamy
Wisdom lies in thinking. The spear-head of thinking is rationalism.-Periyar E. V. Ramasamy
When Dravidanadu was a victim to Aryan deceit, Thirukkural was written by a great Dravidian Thiruvalluvar to free the Dravidians.“ — Periyar E. V. Ramasamy
Despite there being a goddess of learning and a goddess of wealth in hindi religion, why do those deities not grant women their education and right to property. -Periyar E. V. Ramasamy
Let us assert that our nationalism is self-respect, equality and equal rights. -Periyar E. V. Ramasamy
There is no god, there is no god, there is no god at all. He who invented god is a fool, who propagates god is a scoundrel, who worships god is a barbarian. -Periyar E. V. Ramasamy
You cannot expect any rational thought from a religious man.He is like a rocking log in water. -Periyar E. V. Ramasamy
There is no use of simply acquiring titles or amassing wealth if one has no self-respect and scientific knowledge. -Periyar E. V. Ramasamy
Politics does not concern itself who should rule us.
It is about what kind of rule people should have.-Periyar E. V. Ramasamy
Any opposition not based on rationalism or science or experience will one day or other, reveal the fraud, selfishness, lies and conspiracies. -Periyar E. V. Ramasamy
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल 25 Periyar Quotes in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया रामास्वामी नायकर पेरियार के विचारों से सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Periyar Quotes in Hindiसे सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.
Answer:-रामास्वामी नायकर का जन्म दक्षिण भारत के ईरोड (तमिलनाडु) नामक स्थान पर 17 सितम्बर 1879 ई. को हुआ था।
Question:-ई वी रामास्वामी का लोकप्रिय नाम क्या है?
Answer:-नायकर ने जिनका लोकप्रिय नाम ”परियर” था।
Question:-आत्मसम्मान आंदोलन चलाने वाले कौन थे?
Answer:- आत्मसम्मान आन्दोलन वर्ष 1920 में ई. वी. रामास्वामी नायकर द्वारा दक्षिण भारत में प्रारम्भ किया गया था।
Question:- पेरियार के द्वारा कौन सा आंदोलन प्रारंभ किया गया?
Answer:- इन्होने ‘आत्म सम्मान आन्दोलन‘ या ‘द्रविड़ आन्दोलन‘ प्रारंभ किया था। उन्होंने जस्टिस पार्टी का गठन किया जो बाद में जाकर ‘द्रविड़ कड़गम’ हो गई। वे आजीवन रुढ़िवादी हिन्दुत्व का विरोध करते रहे और हिन्दी के अनिवार्य शिक्षण का भी उन्होने घोर विरोध किया। उन्होंने दक्षिण भारतीय समाज के शोषित वर्ग के लिए आजीवन कार्य किया।