दोस्तों आप सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाये आज का दिन आपके लिए बहुत ही यादगार हो आज का दिन सभी बहन भाई के लिए बहुत खास होता है दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता एक भाई और बहन का होता है और इसी शुभ दिन पर आज हम आपके साथ 2022 Raksha Bandhan Status in Hindi शेयर करने जा रहे हैं।
रक्षा बंधन सभी बहन भाई के लिए सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है जिस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करता है।
रक्षाबंधन भाई बहन के बीच घनिष्ठ प्रेम सम्बन्ध को दर्शाने वाला यह त्यौहार है। भाई बहन के बीच के आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है जो की हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार भाई बहन के आपसी प्रेम को दर्शाता है और बहन की आन- मान की रक्षा के लिए भाई को अपने बहन के प्रति कर्तव्य को दिखाता है। इस लिये रक्षा बंधन का इस त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।
Table of Contents
Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022
Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022
भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता चाहें ढूंढ लो सारा जहान..!!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैं,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं..!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है..!!
Best Raksha Bandhan Shayari for Sister
हां मैं रावण बनना चाहूंगा,जो बहन के लिये भगवान से भी टकरा जाये..!!
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको..!!
बहन की विदाई हो जाती हैं,पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं..!!
Best Raksha Bandhan Shayari for Sister
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!!
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
बहन का प्यार है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
आया है एक जश्न का त्यौहार,जिसमेहोता है भाई बहन का प्यार,चलो मनायेरक्षा का ये त्यौहार.रक्षा बंधन मुबारक.
आज फिर एक बहन तरसती देखी मेने
राखी बांधने भाई को कर्ज़दार हूँ बॉर्डर
पे खड़े उस भाई का जिसके चलते
लिख पा रहा हूँ रक्षा बंधन की बधाई हो।
लड़की है झगड़ती है पीटती भी हैपिटवाती भी है गली भी देती हैवह तो बहन होती है साहब जोफिर भी दिल के इतने करीब रहती है।रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये।
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा बहन
बांधे राखी, भाई करे वादा बहन और भाई
का प्यार है बहुत सच्चा इसी लिए माना
जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.
Raksha Bandhan sms in Hindi
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,हक़ जमाती हो,पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
Raksha Bandhan sms in Hindi
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!!
खुश किस्मत होती हैं वो बहनजिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,हर परेशानी में उसके साथ होता हैलड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनानातभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।हैप्पी रक्षाबंधन
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!
रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,तुझे एक बहन का प्यार, और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
Funny Raksha Bandhan Shayari in Hindi
प्यार में यह भी जरूरी हैं,बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,हैप्पी रक्षा बंधन..
ना लड़की के इनकार से,
ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से!!
Raksha Bandhan Wishes
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,नहीं मांगतीबड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक,मिले भाई को खुशियां हज़ार. रक्षाबंधनकी शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Wishes
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह
दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
सावन ने लाया है एक त्यौहार जिससे होता हैभाई बहन का प्यार चलो मनाएं रक्षा बंधनका यह त्यौहार। हैप्पी रक्षा बंधन।
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes
बहनें होती हैं प्यारी बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!!
Happy Raksha Bandhan Wishes Quotes
कलाई पर रेशम का धागा है,बहन ने बड़े
प्यार से बांधा है,बहन को भाई से रक्षा
का वादा है रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,ज़माना कहता है बहन जिसको.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नही मांगती
बड़े उपहार रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार राखी की
ढेर सारी शुभकामनाएँ.
आसमान पर सितारे है जितने,उतनी जिंदगीहो तेरी किसी की नज़र न लगे, दुनिया कीहर ख़ुशी हो तेरी रक्षाबंधन के दिन भगवानसे बस यह दुआ है, मेरी.
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
वो छम छम करके आयी छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..!!
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है..!!
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी कि मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं..!!
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,पुकारे जब भी बहन तो दौड़ चले आना है..!!
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना..!!
Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयोंकी कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक होरहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में आपसबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,मुबारक
हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।
Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi
भैया तुम जियो हज़ारों साल मिले Success तुम्हे हर बार,खुशियों की हो तुमपे बौछार यही दुआ हम करते हैं बार बार..!!
जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.
त्योहारों का त्यौहार राखी का त्यौहार,जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार,भाई बहन सदा रहे पास दोनों में रहे अटूट प्यार..!!
सब से अलग हैं भैया मेरा,सब से प्यारा है
भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब
होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी
अनमोल हैं भैया मेरा.
Short Quotes on Raksha Bandhan in hindi
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,प्यार के दो तार से खुशियोंका संसार बाँधा हैं,
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!
महफ़िल हो या तन्हाई,हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई..!!
Short Quotes on Raksha Bandhan in hindi
होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है।
प्यार में जो कभी पकड़े जाओ,देर ना करो फ़ौरन भाई बहन बन जाओ..!!
Rakhi Wishes For Brother
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
बना रहे ये प्यार सदा रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी..!!
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है..!!
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो,
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..!!
आपका सहयोग-
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल 2022 Raksha Bandhan Status in Hindi जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको यह संग्रह पसंद आया है तो कृपया Short Quotes on Raksha Bandhanसे सम्बंधित इस पोस्ट को अपने मित्र और परिवारजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.
हमें आशा है कि ये Raksha Bandhan Quotesसे सम्बंधित हमारा पोस्टआपको पसन्द आये होगें. इसके अलावा अगर आपने अभी तक हमें सोशल मीडिया जैसे instagram और facebook पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द ही कर लीजिये.